झारखंड
पश्चिमी सिंहभूम जिले में 30 अगस्त से 15 सितंबर तक “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम चलाया जा रहा है
चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में 30 अगस्त से 15 सितंबर तक “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज जिले के कुल 12 प्रखंडों के पंचायतों में तथा 02 नगर निकायों के 03 वार्डों में आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजित शिविर में झारखंड मुख्यमंत्री सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, ग्रीन राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, जाति, आय, जन्म, मृत्यु, विकलांगता प्रमाण पत्र, सभी प्रकार की पेंशन योजनाएं, आयुष्मान कार्ड वितरण, सामुदायिक वन पट्टा/व्यक्तिगत वन पट्टा, परिसंपत्तियों/सरकारी लाभ का ऑन द स्पॉट वितरण, स्कूली बच्चों के बीच लेमिनेटेड जाति प्रमाण पत्र का वितरण, छात्रों के बीच साइकिल खरीद हेतु प्रतीकात्मक चेक का वितरण एवं डीबीटी के तहत राशि का वितरण, स्वयं सहायता समूह/क्लस्टर सदस्यों के बीच पहचान पत्र का वितरण, घोटी/साड़ी/लुंगी का वितरण एवं कंबल वितरण के साथ-साथ राजस्व अभिलेखों में ऑन द स्पॉट संशोधन/शुद्धिकरण, जाति, आय, जन्म, मृत्यु, विकलांगता प्रमाण पत्र में आवश्यक संशोधन, आधार/राशन में संशोधन से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए। कार्ड, बिजली बिल से संबंधित शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है। आयोजित शिविरों में समय पर निराकरण भी किया जा रहा है।
आज जिले के विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में आयोजित “आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार” कार्यक्रम के शिविर के दौरान अब तक कुल 10787 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें 547 आवेदनों का समय पर निष्पादन कर दिया गया है, किसी भी आवेदन को अस्वीकृत नहीं किया गया है, शेष 10238 आवेदनों पर आगे की प्रक्रिया जारी है।