समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गगराई ने दोनों खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी।
चक्रधरपुर (जय कुमार): चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के एटोर पंचायत के परिया गांव के गुमान गुंडुवा और खरसावां विधानसभा क्षेत्र के सोनारो गांव निवासी नंदलाल पूर्ति का चयन दक्षिण कोरिया के सियोल में आयोजित होने वाले होमलेस वर्ल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
इसको लेकर दोनों फुटबॉल खिलाड़ियों ने शनिवार को पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ. विजय सिंह गगराई से मुलाकात की। जहां दोनों खिलाड़ियों ने अपने चयन से संबंधित जानकारी डॉ. विजय सिंह गगराई को दी। साथ ही बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए 10 से 18 सितंबर तक नागपुर में कैंप लगाया जाएगा। इसके बाद 19 सितंबर को वे प्रतियोगिता में खेलने के लिए दिल्ली से सियोल के लिए रवाना होंगे। साथ ही खिलाड़ी 21 से 28 सितंबर तक साउथ कोरिया के सियोल में आयोजित होने वाले विश्व कप प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
यह भी पढ़ें : गुदड़ी के सिदमा में स्व. तुरी मुंडा मेमोरियल दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में सांसद हुई शामिल
समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने दोनों खिलाड़ियों का चयन होमलेस विश्व कप फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। साथ ही उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र के युवा देश-विदेश में अपनी पहचान बना रहे हैं।
खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए वे शुरू से ही प्रयासरत हैं और यह हमेशा जारी रहेगा। खासकर फुटबॉल खिलाड़ियों को वे फुटबॉल, जर्सी आदि उपलब्ध कराते रहे हैं ताकि क्षेत्र के खिलाड़ी आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ी इस प्रतियोगिता को जीतकर अपने क्षेत्र, राज्य और देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि हमारे संगठन की ओर से जो भी सहयोग संभव होगा, मैं करूंगा।