झारखंड

दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी हमेशा याद किए जाएंगे : धर्मेन्द्र सोनकर

Published

on

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि सभा में किया गया नमन

Jamshedpur : आज दिनांक 02 जनवरी 2025 को जिला कांग्रेस अध्यक्ष नगर धर्मेंद्र सोनकर की अध्यक्षता में शास्त्रीनगर स्थित आवासीय कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

सभा की शुरुआत दिवंगत डॉ. मनमोहन सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन से हुई। जिला कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर और जिला उपाध्यक्ष बबलू झा ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

डॉ. मनमोहन सिंह के योगदान पर चर्चा
श्रद्धांजलि सभा में धर्मेंद्र सोनकर ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह ने अपने 10 वर्षों के प्रधानमंत्री कार्यकाल में देश के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किए। उनके शांत एवं मधुर स्वभाव ने उन्हें एक कुशल प्रशासक और नेता के रूप में स्थापित किया। उन्होंने आरटीआई कानून, मनरेगा, खाद्य सुरक्षा विधेयक, शिक्षा का अधिकार, और वनाधिकार अधिनियम जैसी जनहितकारी योजनाओं को लागू कर देश की सेवा की।

जिला उपाध्यक्ष बबलू झा ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह को विश्व आर्थिक मंदी के दौर में भारत को मजबूत स्थिति में बनाए रखने वाले एक दूरदर्शी प्रधानमंत्री के रूप में याद किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : गोल्डन स्टार क्लब हिजिया द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकबला का सन्नी उरॉंव ने किया उद्घाटन

मौन धारण कर दी श्रद्धांजलि
सभा के दौरान डॉ. मनमोहन सिंह की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।

श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित प्रमुख नेता
श्रद्धांजलि सभा में धर्मेंद्र सोनकर (जिला अध्यक्ष), बबलू झा (जिला उपाध्यक्ष), बादशाह (जिला सचिव), सुल्तान अहमद (जिला सचिव), शमीम गदी (जिला सचिव), अमित दूबे (जिला महासचिव), शशि भूषण प्रसाद (जिला महासचिव), अजितेश उज्जैन, राजेश ठाकुर, दीपक, बीजू नाग, काके सिंह, मोहम्मद आसिफ, अजय महतो, और करण सोनकर सहित कई अन्य नेता उपस्थित थे।

इस अवसर पर सभी नेताओं ने डॉ. मनमोहन सिंह के योगदान को याद किया और उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version