स्पोर्ट्स

गोल्डन स्टार क्लब हिजिया द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकबला का सन्नी उरॉंव ने किया उद्घाटन

Published

on

चक्रधरपुर ( जय कुमार ): चक्रधरपुर प्रखण्ड के बाईपी पंचायत अंतर्गत गोल्डन स्टार क्लब हिजिया, गान्डामारा द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेलकूद एवं फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला में बतौर मुख्य अतिथि दीशुम गुरु आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरॉंव शामिल हुए।

सुदुर पहाड़ी क्षेत्र में सफल आयोजन के लिए अतिथि सन्नी उरॉंव द्वारा आयोजन समिति के सहास और प्रबंधन की काफी प्रशंसा की गई । मुख्य अतिथि सन्नी उरॉंव सहित विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम, मुखिया पिंकी जोंको, झामुमो नेता प्रदीप महतो, सिंगराय जोंको ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त कर किया।

प्रतियोगिता का पहला मुकाबला होरलोर, खूंटपानी बनाम वैधमारा सोनुवा के बीच खेला गया। जहां होरलोर खूंटपानी की टीम ने एक गोल दागकर उद्घाटन मुकाबला जीता। मौके पर आयोजन कमेटी के दुर्गा लागुरी, लाल सिंह अंगरिया, बागुन लागुरी, बुधराम अंगरिया, बुधन अंगरिया, राउतु अंगरिया, डोबरो लागुरी, मथुरा लागुरी, चक्रधर अंगरिया, बुधराम लागुरी आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : अधिवक्ताओं ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो. शाकिर से मुलाक़ात कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version