स्पोर्ट्स

झारखंड सीनियर वॉलीबॉल टीम में चक्रधरपुर की 5 बालिका का चयन

Published

on

चक्रधरपुर (जय कुमार ) : आगामी 7 से 13 जनवरी 2025 तक राजस्थान के जयपुर में होने वाली सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैम्पियनशिप के लिए खिलाडियों का चयन हुआ। रांची के खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में बीते 30 दिसंबर को आयोजित चयन ट्रायल में झारखंड से पुरुष और महिला वर्ग के वॉलीबॉल खिलाड़ियों का चयन किया गया। जिसमें चक्रधरपुर के फीजा तबस्सुम, संगीता परिया,रिया मुखी, दीप्ति टीयू,आरती गुरदीप मिंज को शामिल किया गया और बालक में अमित दास का स्टैंड बाय में रखा गया।

इस ट्रायल में राज्य के विभिन्न जिलों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लेंगे । चयन प्रक्रिया में खिलाड़ियों के कौशल, फिटनेस और प्रदर्शन को ध्यान में रखा गया।

वॉलीबॉल का पअभ्यास कोच आशीष कुमार आनन्द के द्वारा रेलवे वॉलीबॉल मैदान में करती हैं। इससे पहले भी रेलवे वॉलीबॉल ग्राउंड से सबजूनियर,जूनियर, यूथ,सीनियर नेशनल प्रतियोगिता में यहां के बालक बालिका प्रतिनिधित्व करते आ रहीं हैं। झारखंड टीम 04 जनवरी को राँची से जयपुर के लिए प्रस्थान करेगी। वेस्ट सिंहभूम वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष संजय गुप्ता एवं सचिव दीपक कुमार ने दी।

यह भी पढ़ें : पीरु हेंब्रम को विधायक सुखराम उरांव ने बनाया विधानसभा स्तरीय प्रतिनिधि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version