जमशेदपुर : जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के बिष्टुपुर कैंपस में एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) के प्रथम वर्ष के नामांकन की प्रक्रिया सफलता पूर्वक संपन्न हुई। इस प्रक्रिया में विश्वविद्यालय के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की स्नातक की छात्राओं ने भाग लिया। चयन प्रक्रिया के अंतर्गत लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा और साक्षात्कार आयोजित किए गए।
चयन का आयोजन 37 झारखंड बटालियन द्वारा किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय की केयरटेकर अधिकारी प्रीति, जीसीआई (गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर) रुचिता गौतम एवं पीआई स्टाफ ने अहम भूमिका निभाई। लिखित परीक्षा में विद्यार्थियों की सामान्य ज्ञान, एनसीसी के बुनियादी सिद्धांतों एवं नेतृत्व क्षमता की जांच की गई। इसके बाद शारीरिक परीक्षा और साक्षात्कार द्वारा विद्यार्थियों की फिटनेस और अनुशासन का मूल्यांकन किया गया।
एनसीसी में नामांकन के कई लाभ होते हैं। इससे विद्यार्थियों में नेतृत्व, अनुशासन, आत्मविश्वास और राष्ट्रीय भावना का विकास होता है। एनसीसी कैडेट्स को भविष्य में सेना, पुलिस एवं अन्य रक्षा सेवाओं में विशेष अवसर प्राप्त होते हैं। इसके साथ ही एनसीसी प्रमाण पत्र प्राप्त करने पर कई सरकारी नौकरियों में आरक्षण एवं विशेष प्राथमिकता दी जाती है।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को एनसीसी के माध्यम से देशसेवा और अनुशासन को जीवन में अपनाने का संदेश दिया गया।