झारखंड

अखिल भारतीय एस.सी एस.टी एकता मंच की हुई विशेष बैठक, विधानसभा चुनाव में उतारेगी प्रत्याशी

Published

on

चक्रधरपुर (Jay Kumar) : आज दिनांक 03/09/24 को अखिल भारतीय एस.सी एस.टी एकता मंच की विशेष बैठक मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुनील लुगुन की अध्यक्षता में चेस अकाद‌मी चक्रधरपुर स्थित एस.सी / एस.टी कार्यालय में हुई। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव में भाग लेने हेतु विचार विमर्श किया गया क्योंकि बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर के कथनानुसार यदि आप राजनीति में हिस्सा नहीं लेंगे तो आयोग्य लोग शासन करेंगे। बाबासाहेब के कथन को साकार करने के लिए एस.सी/एस.टी. मंच प्रत्याशी उतारेगी l

चक्रधरपुर नगर अध्यक्ष – कृष्णा महतो
कार्यकारी अध्यक्ष – नसीम अख्तर
चक्रधरपुर प्रखंड अध्यक्ष रामसिंह सोय
बड़‌गांव प्रखंड अध्यक्ष – सुरेन्द्र हेम्ब्रम
प्रखड उपाध्यक्ष – अरुज मेलगाडी
बंद‌गाव महिला प्रखंड अध्यक्ष- जुलियाना नाग

यह भी पढ़ें : पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर की स्वास्तिका कुमारी ने केवीएस राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता

इस दौरान सरायकेला. खरसांवा जिला संयोजक श्री, कृष्णा सिंह जामुदा एंव संरक्षक रंजन कारुवा का नियुक्त किया गया इस मौके पर मंच के प्रदेश महासचिव श्री दुर्गाचरण सुरेन, प्रदेश सचिव- राजा प्रसाद उर्फ पपू भैया मुख्य रूप से धन्यवाद ज्ञापन रंजन कास्वा ने किया। इस मौक़े पर अरशद जमाल, नसीम अखतर, फिरोज अहमद खान, दानिश अनवर, ताहिर हुसेन, जीतू पाल तूराम हेमब्रम, साधो हेमब्रम, अरुन मेलगाण्डी, सुखदेव जामुदा, माझी जोनको, लुकास टोपनो, नयन तिलमिंग, देवदास तांती, बुधन गागराई इत्यादि मौजूद रहें l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version