झारखंड
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर की स्वास्तिका कुमारी ने केवीएस राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता
चक्रधरपुर (जय कुमार): पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय चक्रधरपुर की स्वास्तिका कुमारी ने उत्तर प्रदेश के झांसी में आयोजित 53वीं केवीएस राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में ताइक्वांडो अंडर-17 बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर अपने विद्यालय और संभाग का नाम रोशन किया है। इस जीत के साथ ही स्वास्तिका का चयन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के लिए भी हुआ है।
संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पीएम श्री केवी चक्रधरपुर के प्राचार्य विश्वनाथ हांसदा ने कहा कि स्वास्तिका कुमारी की इस सफलता से विद्यालय के हितधारकों में खुशी की लहर है। हमें उम्मीद और विश्वास है कि स्वास्तिका भविष्य में भी एसजीएफआई में जीत का परचम जरूर लहराएगी।
पीएम श्री केवी चक्रधरपुर की शारीरिक शिक्षा शिक्षिका प्रदीप्ति नस्कर ने कहा कि हमारे विद्यालय ने चालू सत्र में खेलकूद के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन सुनिश्चित किया है।
उल्लेखनीय है कि संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में हमारे विद्यालय के बच्चों ने शतरंज में सर्वाधिक पदक जीतकर क्षेत्रीय चैंपियनशिप का खिताब जीता था। वहीं संभाग स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 16 पदक तथा ताइक्वांडो में पांच पदक जीते थे। इसके बाद विद्यालय के 12 बच्चों का चयन राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ था। स्वर्ण पदक विजेता कक्षा 11 वाणिज्य की छात्रा स्वास्तिका कुमारी ने कहा कि उसके प्रदर्शन से वह, उसके शिक्षक तथा अभिभावक काफी खुश हैं। वह भविष्य की प्रतियोगिताओं में भी इसी तरह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करेगी।