TNF News

भारतीय जनतंत्र मोर्चा के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित शर्मा ने वरीय आरक्षी अधीक्षक को दी व्हाट्सएप कॉल से धमकी की शिकायत।

Published

on

जमशेदपुर : दिनांक ,25/06/2024भारतीय जनतंत्र मोर्चा के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित शर्मा के द्वारा जिला के वरीय आरक्षी अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर विगत दिनों दीघा पश्चिम बंगाल में रहने के दौरान व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से जेल से धमकी मिलने की शिकायत की है. श्री शर्मा ने बताया कि दिनांक 23 जून 2024 को वह अपने परिवार के साथ दीघा समुद्री तट पर छुट्टियां मनाने गए थे।

यह भी पढ़े :भाजपा झारखंड प्रदेश ने युवा मोर्चा कार्यक्रम समिति का किया गठन, पाँच सदस्यीय कमिटी में अमित अग्रवाल को मिला स्थान।

तभी उनके मोबाइल संख्या 790 358 53 71 पर संध्या 5:21 बजे दिनांक 24 जून 2021 को मोबाइल संख्या 746 4078 147 से व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से धमकाया गया. कॉल करने वाले ने उन्हें विधायक सरयू राय का करीबी बताया और सूर्य मंदिर के मामले से दूर रहने की नसीहत दी. उन्होंने स्वयं को एक माफिया का गुर्गा बताया और यह भी कहा उसके पिता सूर्य मंदिर में दायित्वधारी है और वे स्वयं रांची जेल से बोल रहे हैं फिर उसने धमकी बड़े अंदाज से बोला कि तुम इस लेबर सोसाइटी का काम बर्मामाइंस कंटेनर यार्ड में चला रहे हो उसमें हमला करवा दिया जाएगा और सारे सदस्यों की हत्या करवा दी जाएगी श्री शर्मा ने एसपी से अपील करते हुए कहा कि उनके कार्य क्षेत्र में 60 लोग है जिसमें 150 की संख्या में श्रमिक जुड़े हुए हैं. यह 60 परिवारों का मामला है।

श्री शर्मा ने आगे बताया कि फोन में धमकी देने वाले झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री के नाम से भी उनके धमकाने का प्रयास कर रहे थे और गंभीर परिणाम करने की चेतावनी दे रहे थे धमकी देने वाले ने दो वर्ष पूर्व सूर्य मंदिर के परिसर में छठ पुजा के लिए फल वितरण के लिए उपस्थित सरयू समर्थकों पर हुए जानलेवा हमले का भी जिक्र किया और कहा कि पिछले बार तो सरयू समर्थकों की पिटाई हुई थी इस बार हत्या होगी हमारे लड़के

बिरसानगर, कैरेज कॉलोनी, जेमको, कृष्णानगर, बारिडीह, टेलको सभी जगह पर फैले हुए हैं. अमित शर्मा ने एसएसपी से गुहार लगाई कि दो वर्ष पुर्व छठ पूजा के समय कुछ माफिया और पूर्व मुख्यमंत्री के भतीजे द्वारा जिस प्रकार महिलाओं पर लाठी बरसाया गया था और मारपीट की गई थी यह माफिया ग्रुप पुन: दहशत चलाने की फिराक में है।

यह भी पढ़े :झारखंड में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 का उल्लंघन: जन सत्याग्रह द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन।

श्री शर्मा ने एसएसपी से बर्मामाइंस कंटेनर यार्ड में कार्यरत मजदूरों के जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है और इस वाहटसप काल की जांच करवाकर ऐसे अपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है.

-अमित शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version