TNF News
मुरली पब्लिक स्कूल में ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ का आयोजन।
जमशेदपुर : 09/07/2024 को मुरली पब्लिक स्कूल के प्रांगन में ‘विश्व जनसंख्या दिवस ‘का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम आदरणीय प्रिसिंपल महोदया श्रीमती डाक्टर नूतन रानी जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है।
यह भी पढ़े :टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानित किया एवं विदाई दी।
इसकी शुरुआत 1989 में यूनाइटेड नेशन की आम सभा से हुई। जब जनसंख्या 5अरब के पार पहुँच गया था, तब लोगों को बढती आबादी के प्रति जागरूक के लिए इस वैश्विक स्तर पर मनाने का फैसला लिया गया। साथ ही उन्होंने कहा ‘जनसंख्या दिवस ‘मनाने का उद्देश्य जनसंख्या से संबंधित समस्याओं पर वैश्विक चेतना जागृत करना है।
कक्षा दसवीं के छात्र वरदान अपने विचारों से अवगत कराते हुए कहा कि बढ़ती जनसंख्या देश ही नहीं बल्कि विश्व की ज्वलंत समस्या है। इनका हमें उचित समाधान निकालना होगा। शिक्षिका श्रीमती टीना ने भी अपने विचारों से अवगत कराया। छात्रों के द्वारा रैली निकाली गई तथा लोगों को ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ के बारे में बताऐ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका श्रीमती मालती, सुश्री मौसमी, सुश्री सुशीला ने अपना अहम योगदान दिया। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिक प्रदीप कुमार राय ने दिया।