रिपोटर : जय कुमार
चक्रधरपुर : ईटोर पंचायत अंतर्गत ग्राम घाघरा घाट का सड़क सम्पर्क लगभग टुट गया था। ज्ञात हो कि ग्राम घाघरा घाट का वर्तमान सम्पर्क सड़क रैयती प्लॉट पर सड़क बने होने के कारण सड़क निर्माण कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने में अड़चन आ रही है।जगह-जगह गड्ढे एवं किचड़मय सड़क के कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
यह भी पढ़े :बागबेड़ा में बढ़ता कचरा संकट, शुभम सिन्हा ने जिला प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की।
जिसको लेकर ग्रामीणों ने विधायक सुखराम उरॉंव को भी अपनी समास्या से अवगत कराया था।आज दिशोम गुरु आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरॉंव की उपस्थिति और सहयोग एवं स्थानीय मुखिया सोमनाथ कोया के नेतृत्व में विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम झामुमो नेता अमर बोदरा, प्रदीप महतो, गनेश गागराई, प्रदीप मिंज, मार्शल गिलुवा, बिन्देश्वर गागराई, परमेश्वर संवैय्या, स्थानीय ग्रामीण मुण्डा रवि संवैय्या सहित भारी संख्या में महिला पुरुष द्वारा श्रमदान कर सड़क के गढ्ढों को भरा गया .
यह भी पढ़े :बिरसानगर जोन नंबर 5 में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित।
विधायक सुखराम उरॉंव के सौजन्य से तत्काल सुविधा और कीचड़ से मुक्ति हेतु सड़क में मुरूम बिछाया गया।ग्रामीणों द्वारा विधायक एवं दिशोम गुरु आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरॉंव को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया गया।