कोविड-19 महामारी के समय में पूरा देश एकजुट होकर लड़ रहा है। हर देश यह चाहता है कि उसका देश जल्द से जल्द कोरोना मुक्त हो जाये। इसके लिए दवा बनाने वाली हर कंपनियां बेहतर कार्य करने में लगी हुई है। इसी क्रम में Zydus Cadila भी प्रयासरत है।
Zydus Cadila मेडिसिन बनाने वाली एक बड़ी कंपनी है जिसकी Virafin (Pegylated Interferon alpha-2b) मेडिसिन अपने क्लीनिकल ट्रायल में सफल हुई जो कोरोना मरीजों के लिए लाभदायक हो सकती है।
इस मेडिसिन को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से दिनांक 23 अप्रैल को इमरजेंसी इस्तेमाल करने की मंजूरी मिल चुकी है। Zydus Cadila यह दावा कर चुकी है कि ये मेडिसिन कोविड-19 मरीजों के शरीर में ऑक्सीजन लेबल को बनाये रखने में सहायक होगा। वहीं यह मेडिसिन कोरोना के आरंभिक समय में दिए जाने पर मरीज में वायरल लोड को भी कम करता है। और कोरोना से लड़ने में शरीर की कोशिकाओं को सहायता मिलती है।
वहीं कम्पनी ने दावा करते हुए बताया है कि क्लिनिकल ट्रायल के दौरान यह मेडिसिन कोरोना ग्रसित मरीजों के इस्तेमाल करने के बाद अच्छा असरदायक रहा है। 91.15 फीसदी मरीज सात दिनों में ही कोविड के रैपिड टेस्ट में नेगेटिव पाए गए।
Virafin कोरोना मरीजों के लिए सिंगल डोज काफी मददगार साबित हो रहा है। जिसकी कीमत Zydus Cadila ने 11995.00 रुपये प्रति डोज रखी है।
ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे कोरोना मरीजों की संख्या देश में अधिक है। वहीं देश के लगभग सभी राज्यों में ऑक्सीजन की भी कमी है। इस परिस्थिति को देखते हुए Virafin ऑक्सीजन सप्लीमेंट के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
पढ़ें खास खबर–
स्वर्ग जाने को तैयार हो जाइए, मिल गया है वह रास्ता जहां से जाया जाता है- स्वर्गलोक।
Mobile की दुनिया में अबतक का जबरजस्त ऑफर। Oppo ने किया ई-स्टोर प्लेटफॉर्म की ग्रैंड ओपनिंग, दे रहा है बम्पर डिस्काउंट, जाने ऑफर का अंतिम दिन।
कोरोना मरीज ब्लैक फंगस इंफेक्शन से बचे। ICMR ने जारी की एडवाइजरी।