सोशल न्यूज़

झारखंड में 27 मई तक के लिए बढ़ा लॉक डाउन। जाने किस पर रहेगी सख्ती।

Published

on

 

प्रतीकात्मक फोटो

Ranchi: आज दिनांक 12 मई 2021 को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में लॉक डाउन बढ़ाने को लेकर विशेष बैठक की गई। बैठक में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि को दो सप्ताह के लिए विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह 27 मई की सुबह छह बजे तक प्रभावी रहने की घोषणा की गई है।

बता दें कि राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि को दो सप्ताह के लिए विस्तारित करने का झारखंड सरकार ने निर्णय लिया है जो कि 27 मई की सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगा। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन प्राधिकार की आज हुई बैठक में 13 मई की सुबह छह बजे समाप्त हो रहे स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को बढ़ाने का फैसला हुआ। इस बैठक में 16 मई की सुबह छह बजे से पूर्व से जारी प्रतिबंधों के अतिरिक्त निम्न नए प्रतिबंध भी प्रभावी रहेंगे-

राज्य के बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों को 7 दिनों का होम अथवा इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन में रहना अनिवार्य होगा। यह वैसे व्यक्तियों पर लागू नहीं होगा जो 72 घंटे के अंदर राज्य से बाहर चले जाएंगे।

इंटर स्टेट और इंट्रा स्टेट बसों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। निजी वाहनों का मूवमेंट अनुमत कार्यों हेतु ई-पास के आधार पर होगा।

शादी मात्र अपने घरों में अथवा कोर्ट में संपन्न किया जाएगा। इसमें अधिकतम 11 व्यक्ति शामिल हो सकेंगे तथा इस अवसर पर किसी प्रकार का आय़ोजन प्रतिबंधित रहेगा।

हाट-बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग नार्म्स का कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा।

इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह, विकास आय़ुक्त-सह-अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग श्री अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजीव अरुण एक्का, प्रधान सचिव श्री अजय कुमार सिंह, सचिव श्री विनय कुमार चौबे और सचिव श्री अमिताभ कौशल मौजूद थे।

पढ़ें खास खबर– 

स्वर्ग जाने को तैयार हो जाइए, मिल गया है वह रास्ता जहां से जाया जाता है- स्वर्गलोक

Mobile की दुनिया में अबतक का जबरजस्त ऑफर। Oppo ने किया ई-स्टोर प्लेटफॉर्म की ग्रैंड ओपनिंग, दे रहा है बम्पर डिस्काउंट, जाने ऑफर का अंतिम दिन।

कोरोना मरीज ब्लैक फंगस इंफेक्शन से बचे। ICMR ने जारी की एडवाइजरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version