TNF News

गिरीडीह में उपायुक्त द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन।

Published

on

गिरीडीह : गिरीडीह जिला के उपायुक्त,सह जिला दंडाधिकारी महोदय श्री नमन प्रियेश लकड़ा ,द्वारा गिरीडीह के सर्कस मैदान में  का वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया,एवम पर्यावरण संरक्षण व पर्यावरण संवर्धन पर भी विशेष रूप से जोर दिया गया,साथ हीं कम से कम एक लाख पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया।

यह भी पढ़े :जिला कलक्टर ने पीएमकेएसवाई के कार्यों का किया निरीक्षण।

उपायुक्त महोदय द्वारा यह भी कहा गया की,गिरीडीह सर्कस मैदान में यह भी संकल्प लेने के लिए लोगों से हर गांव में सभी लोग मिलकर कम से कम 35,,,35,,,पेड़ अवश्य लगाएं ताकि आने वाले दिनों मेंतापमान में कुछ कमी आ से जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी।

वृक्षारोपण

उपायुक्त महोदय द्वारा लोगों को पेड़ भी वितरण किया गया,साथ हीं साथ गांव के लोगों से इस योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का अनुरोध भी किया गया।

यह भी पढ़े :तिजारा में साधारण सभा की विशाल बैठक।

उपायुक्त,श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने।यह भी कहा की सुनहरे व सुरच्छित्त भविष्य के लिए पेड़ लगाना जरूरी है,,उन्होंने इस कार्यक्रम के तहत पहुंचे हुए,अधिकारियों के साथ साथ गांव के लोगों का भी अभिवादन।किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version