TNF News

तिरुपति संस्था द्वारा माननीय स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता का स्वागत समारोह

Published

on

जमशेदपुर, 25 फरवरी, 2024: तिरुपति संस्था ने आज राम भक्त हनुमान मंदिर, अनिल सूरपथ, डीबीसी पावर हाउस के पास माननीय स्वास्थ्य मंत्री सह स्थानीय विधायक आदरणीय श्री बना गुप्ता जी का जोरदार स्वागत किया। यह स्वागत समारोह श्री गुप्ता जी के तीसरी बार मंत्री बनाए जाने पर आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता तिरुपति की प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सह झारखंड एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ वर्ल्ड की स्टेट जनरल सेक्रेटरी, एवं महिला इंटक प्रदेश सचिव शशि आचार्य ने की। माननीय स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता एवं उनकी धर्म पत्नी सुधा गुप्ता जी के द्वारा पंडित जी ने पूजा करवा कर आरती करने के बाद मंत्री जी का पगड़ी पहना कर अंग वस्त्र फूलों की माला से सम्मान सह स्वागत शशि आचार्य के हाथों किया गया।

मौके पर मंत्री बना गुप्ता ने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा अभी सभी वर्ग की महिलाओं को 50 वर्ष के बाद बिरधा पेंशन और विधवा पेंशन का लाभ मिलेगा इसके लिए मैं अपने स्तर से जितना भी प्रयास हो सके करूंगा जिससे सभी माता एवं बहन को जो 50 वर्ष से अधिक उम्र की है उनको इसका लाभ मिल सके।

मंत्री बन्ना गुप्ता ने सभी को आभार व्यक्त हुए धन्यवाद दिया।

मौके पर रीना सिंह, शर्मिला सिंह, रूपेश आचार्य, दीपू सिंह, सीमा देवी, उदय चंद्र, कृष्ण चालक, शिवकुमार, हरीश समेत सैकड़ो स्थानीय लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version