लादुराडीह, भलियाडीह और उदयनारायणपुर गांव तीन माह से अंधेरे में, ग्रामीणों ने सौंपा मांगों का ज्ञापन।
बंदगांव (जय कुमार) – पश्चिमी सिंहभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बीहड़ों में बसे बंदगांव प्रखंड अंतर्गत भालुपानी पंचायत के तीन गांव लादुराडीह, भलियाडीह और उदयनारायणपुर पिछले तीन माह से बिजली नहीं होने के कारण अंधेरे में हैं। जिसको लेकर ग्राममुंडा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विद्युत विभाग चक्रधरपुर के कार्यपालक अभियंता को आवेदन सौंपा है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर आज ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर डॉ. विजय सिंह गगराई से मुलाकात की।
इस संबंध में डॉ. विजय सिंह गगराई ने विद्युत विभाग के एसडीओ से फोन पर संपर्क कर उन्हें बिजली बाधित होने की बात बताई। उन्होंने बताया कि इंसुलेटर खराब होने के कारण ग्रामीणों को पिछले तीन माह से बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सारी समस्याओं को जानने के बाद एसडीओ ने डॉ विजय सिंह गागराई को आश्वासन दिया कि वे तीन-चार दिनों के अंदर इंसुलेटर की व्यवस्था कर बिजली आपूर्ति बहाल कर देंगे।
मौके पर डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा लायी गयी समस्याओं को जनहित में दूर करने का प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर लादुराडीह ग्राम मुंडा रघुनाथ बोदरा, भलियाडीह ग्राम मुंडा मदन लाल मुंडू, उदनारायणपुर ग्राम मुंडा मोटाय सोय मुंडा, जोगो सोय, प्रभु जामुदा, अशोक जामुदा, मानकी जामुदा समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।