TNF News

पंचवटी क्लब में आयोजित 5 दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंग मेले में भारी उत्साह, तीसरे दिन भी श्रद्धालुओं की रही भारी भीड़।

Published

on

जमशेदपुर : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कदमा शाखा द्वारा पंचवटी क्लब (सिंडिकेट कॉलोनी )कदमा में आयोजित 5 दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंग मेले के तीसरे दिन भी काफी संख्या में लोग मेले में आए ,संध्या आरती में शहर के समाजसेवी मुकेश मित्तल जी, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष, नीलू मक्षुआ जिला मंत्री भाजपा जमशेदपुर नगर, रीना कुंडू, सुधीर कुंडू जी उपस्थित थे सभी अतिथियों को ब्रह्माकुमारी अलका बहन शिवानी बहन द्वारा तिलक और अंगवस्त्र ईश्वरीय सौगात भेंट कर स्वागत किया गया।

यह भी पढ़े :55 हिन्दू तीर्थ यात्रियों का दल द्वारिका- सोमनाथ रवाना, उप विकास आयुक्त ने समाहरणालय से बस को दिखाई हरी झंडी।

इस आध्यात्मिक शिव दर्शन मेले की सभी ने प्रशंसा कि और बहनों और ब्रह्माकुमारी परिवार को ऐसे भव्य अयोजन के लिये धन्यवाद दिया, संगीतकार शैलेन्द्र कुमारजी एवम उनकी टीम द्वारा मधुर मनमोहक भजन संगीत की प्रस्तुति दी गई ,, ब्रह्माकुमारी कदमा प्रभारी संजू दीदी ने अपने वक्तव्य में तनाव के कारण और निवारण के बारे में बताते हुए कहा की तनावमुक्त और रोगमुक्त जीवन के लिये राजयोग मेडिटेशन और अध्यात्म सभी के लिये आवश्यक है अच्छे स्वस्थ के लिए जितना पौष्टिक भोजन,शरीर के लिए जरूरी है।

पंचवटी

उतना ही मन को स्वस्थ रखने के लिए अच्छे संकल्पों की जरूरत है, सकारात्मक विचार हमारी आत्मा की ऊर्जा को बढ़ाती है वही नकारात्मक विचार भय, चिंता, क्रोध, अहंकार ,और बदला लेने की भावना को बढ़ाती है व्यर्थ विचार से हमारी ऊर्जा कम होती है, ये नकारात्मक और व्यर्थ विचार ही मानसिक तनाव के मुख्य कारण है, जो समाज मे बढ़ते मानसिक रोग और आत्मा हत्या के मूल कारण है।

यह भी पढ़े :मोदी 3.0 सरकार 2024 का बजट ऐतिहासिक, हर वर्ग के लोगों को मिला सौगात – भरत सिंह।

स्वय शिवबाबा द्वारा बताए हुऐ राजयोग द्वारा हम अपनी बुद्धि और मन को नियंत्रण कर संकल्पों के प्रवाह की दिशा को बदलकर सकारात्मक विचारों की ओर ले जाते है, जिससे विकट परिस्थितियों का भी सहजता से सामना करने की शक्ति आती है, गोपाल भाई, आभा बहन के कुशल मंच संचालन के साथ आज के कार्यक्रम की सफलता के लिए ब्रह्मकुमारीज परिवार से जुड़े दिनेश भाई, रंजित भाई, कीर्तन भाई, शैलेंद्र भाई,रमेश भाई, पुष्पा बहन, सोमा बहन, अनिता बहन का योगदान बहुत ही सराहनीय रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version