TNF News

युवक ने फांसी लगाकर मौत को लगाया गले,पुलिस जांच में जुटी।

Published

on

रिपोटर : जय  कुमार 

मनोहरपुर : आनंदपुर नारायण टोला के 36 वर्षीय शादीशुदा युवक बनमाली राउत को गंभीर हालत में सोमवार सुबह क़रीब 10 बजे मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने जांच के उपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया है.

यह भी पढ़े :सवर्ण महासंघ की बैठक: संगठन विस्तार और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा।

आनंदपुर पुलिस इस घटना को लेकर अग्रेतर कारवाई में जुट गई है.इस घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ मृतक सुबह नशे की हालात में घर आया और किसी से कुछ कहे बिना अपने घर के कमरे में घुस गया.और दरवाज़ा को अंदर से बंद नहीं कर दरवाज़ा को सिर्फ़ भिड़का दिया था.

चंद समय बाद उसके मंझलें भाई के पुत्र रितिक राउत ने जब अपने चाचा के कमरे का दरवाज़ा हटाया तो देखा चाचा एक गमछे के फंदे के सहारे छत पर झूल रहा है.उसे किसी तरह उतारा गया उस समय उसकी सांस चल रही थी.सूचना मिलने पर घर के लोगों ने फ़ौरन मनोहरपुर सीएचसी में लाया गया.

यह भी पढ़े :बागबेड़ा में बढ़ता कचरा संकट, शुभम सिन्हा ने जिला प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की।

जहां स्थानीय चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.वहीं आनंदपुर पुलिस अग्रेतर कारवाई करते हुए मृतक के शव का पोस्टमार्टम भेजने में लगी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version