झारखंड

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारी में जमशेदपुर अक्षेस एवं टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम ज़ोर शोर से लग गई है।

Published

on

जमशेदपुर : स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारी में जमशेदपुर अक्षेस एवं टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम ज़ोर शोर से लग गई है। इस वर्ष सर्वेक्षण कुल 9500 अंक के होंगे और इस वर्ष का थीम “रिड्यूस, रियूज, रिसाइकिल” यानी आरआरआर है। सभी के लिए यह महत्पूर्ण है की वें कूड़े के उत्पन्न होने से लेकर उसके निपटान के बारे जाने। इसी विषय पर जमशेदपुर अक्षेस एवं टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम की ओर से कॉपरेटिव कॉलेज के प्रोफेसर एवं जूलॉजी के लगभग 26 छात्रों के लिए ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के बारे विस्तार से जानने के लिए एक दिवसीय एजुकेशनल कम एक्स्पोज़र विज़िट का आयोजन किया गया।

इस एजुकेशनल विज़िट में घर से घर कूड़ा संग्रहण कार्य के सिस्टम को समझने के लिए नॉर्दर्न टाउन स्तिथ ऑफिसर्स फ्लैट में सभी बच्चों को आरएफआईडी के माध्यम से होने वाले कूड़ा संग्रहण एवं विभाजित कूड़े को लेने के बारे जानकारी दी गई। यह जानकारी डॉ आलोक सुमन, चीफ़ मैनेजर पब्लिक हेल्थ एवं जगन्नाथ महापत्रा, असिस्टेंट मैनेजर द्वारा विस्तार से दी गई। साथ ही वहां के निवासियों से इस सेवा से संबंधित फीडबैक भी लिया गया। संग्रहित कूड़े को किस प्रकार अगले पड़ाव में ले जाया जाता है ये सीएच एरिया स्तिथ वेस्ट ट्रांसफर स्टेशन में भौतिक रूप से दिखाया गया।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारी में जमशेदपुर अक्षेस एवं टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम ज़ोर शोर से लग गई है।

यह भी पढ़ें : ह्यूमन वेल्फेयर ने जेपीएससी के छात्रों को सेंटर तक पहुंचने में की मदद। लगाया राहत शिविर ।

इस ट्रांसफर स्टेशन में आने वाले दिनों में मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (MRF) का भी निर्माण होने वाला है जिसमें मैकेनिकल तरीके से सूखे कूड़े का छंटाई कर प्रसंकरण की जायेगी। इसी के साथ किस प्रकार पूर्व के पड़े लेगेसी वेस्ट डंप को कैपिंग के मध्यम से एक खूबसूरत से गार्डन के रूप में बदल कर उसे दलमा व्यू प्वाइंट का नाम दिया गया पर चर्चा की गई एवं सम्पूर्ण योजना के बारे विस्तृत जानकारी दी गई। कूड़े के प्रबंधन में सबसे अधिक गीला कूड़ा उत्पन्न होता है, जिसके लिए सिटी कंपोस्ट प्लांट जोकि जुबली पार्क में स्तिथ है।

ओम मिश्रा, डेप्युटी मैनेजर द्वारा बताया गया की इस जैसे और भी प्लांट निर्माण करने की योजना है। सिटी कंपोस्ट के बाद सम्पूर्ण टीम लिट्टी चौक स्तिथ सीआरएम बारा पहुंची जहां मो वसीम, मैनेजर, WTE एवं सलीम नज़ीर, मैनेजर, CRM Bara द्वारा कूड़े के डंप के बारे सभी बच्चों को बताया गया की किस प्रकार कूड़े के पहाड़ हर रोज़ देश दुनिया में उत्पन्न हो रहे हैं। मो वसीम द्वारा बताया गया की उस क्षेत्र में लगभग 2 लाख टन मौजूद है, जिसका निपटारा प्रतिदिन किया जा रहा है।

डॉ आलोक एवं उनके सहियोगी द्वारा सम्पूर्ण टीम को जुस्को सहयोग केंद्र एवं इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में 24X7 चल रहे जन शिकायत प्रणाली एवं सभी कार्यों के मॉनिटरिंग के बारे विस्तार से बताया गया। आने वाले दिनों में इस तरह के एजुकेशनल एवं एक्स्पोज़र विज़िट और तैयार किए जा रहे हैं ताकि सभी वर्ग के लोग कूड़े से बारे जान सके एवं उसके निपटान मैं अपना योगदान दे सके। मौके पर जमशेदपुर अक्षेस के नगर प्रबंधक क्रिस्टीना कच्छप, एसडब्ल्यूएम कंसल्टेंट TowaSo से गीता कुमारी, विकास कुमार, सुपरवाइजर सुरेंद्र रवानी एवं अभिषेक राय मौजूद थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version