TNF News

आगामी कार्यक्रमों की तैयारी में जुटी अखील भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर की टीम।

Published

on

जमशेदपुर : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद,जमशेडपुर का मुख्य उद्देश्य पूर्व सैनिकों का सम्मान और उनका नियोजन है जिससे उनकी जीवन शैली समाज के साथ गतिमान हो सके। हम सबको मिलकर एक सशक्त सैनिक संगठन बनाना है जिससे सैन्य हितों की रक्षा के साथ साथ उनको स्तरीय रोजगार मिल सके।

आज यह बात एग्रिको में आयोजित सैन्य सम्मेलन के दौरान अध्यक्ष विनय कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा।बैठक का आरम्भ भारतमाता के स्मरण और शहीदों एवं शहीद परिवार को नमन के साथ हुआ। संगठन गीत राजीव कुमार ने प्रस्तुत किया।इसके बाद परिचय सत्र सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में हुआ। परिचय सत्र के बाद गत माह का कार्यक्रम समीक्षा और आय व्यय का विवरण कोषाध्यक्ष दीपक शर्मा ने प्रस्तुत किया। आगे के कार्यक्रम किं योजना और नीति पर ज़िला जितेंद्र कुमार सिंह और संगाठन के वरीय सदस्य सत्येंद्र सिंह ने बैठक में रखा।

यह भी पढ़े :मुंबई एयरपोर्ट हादसा: रनवे पर दुर्घटना के बाद DGCA ने ATCO को हटाया

मंजुला ने मातृशक्ति को पूर्व सैनिकों की सुविधा के बारे में जानकारी देने का प्रस्ताव रखा और आगामी 18 जून को झांसी की रानी कार्यक्रम की भी तैयारी में सभी पूर्व सैनिक एवं सैन्य मातृशक्ति जोरो शोरो से लगी है। इसी के साथ अगले महीने होने वाले कारगिल विजय दिवस समारोह पर भी चर्चा की गई।ECHS की मेडिकल व्यवस्था और जिला सैनिक कल्याण कार्यालय चाईबासा के क्रिया कलाप और गतिविधियों पर बनी टीम ने वहां के मौजूदा हालात का विवरण दिया। जबकिं इस बैठक में मुख्य रूप से अतिथि के रूप में उपस्थित दलबीर सिंह।

सैनिक

धन्यवाद ज्ञापन नवेंदु गांगुली ने किया। बैठक आए तीन नए सदस्य रणविजय सिंह,एसपी पांडेय, अर्जुन कुमार वर्मा को सम्मानित कर संगठन में स्वागत किया गया।अंत में भारत माता की जय और पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिंदाबाद के उदघोष के साथ बैठक संपन्न हुआ।

यह भी पढ़े :मोदी सरकार 3.0 के कैबिनेट- 2024 की पूरी सूची: जाने प्रमुख विशेषताएँ

 कार्यक्रम में 50 पूर्व सैनिक उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से

सत्येंद्र सिंह, विश्वजीत,सत्यप्रकाश संजीव कुमार सिंह,पवन कुमार,बी बी सिंह,दीपक शर्मा,वरुण कुमार,विनय यादव,जितेन्द्र सिंह,उमेश सिंह,अमरेन्द्र शर्मा,विजय कुमार,विश्वजीत सिंह,मनोज कुमार सिंह,वाई के मिश्रा,निरंजन,विनेश प्रसाद,राजीव,निर्मल,अनुपम,शैलेन्द्र,संजय,कूंदन,प्रवीण,अमोद,गौतम लाल,एस के सिंह,हरे राम कामत,वाई के मिश्रा सीपीओ विवि ठाकुर एवं अन्य पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version