राजस्थान : तिजारा और आसपास के क्षेत्र में काफी दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को आज क्षेत्र में अच्छी वर्षा होने पर राहत मिली, वही किसानों ने भी अच्छी वर्षा होने पर खेतों में बुआई शुरू कर दी है।
वहीं इसके विपरीत निकटवर्ती ग्राम गहनकर में तूफान और ओलावृष्टि होने से काफी नुकसान हुआ है घरों की टीन एक साइड से उठ गई और उनके नीचे दबकर एक गाय मर गई। गांव के ही रहने वाले नीरज चावड़ा ने बताया कि तूफान और बारिश के साथ-साथ ओले गिरने से क्षेत्र में सब्जियों की फसल एवं अन्य फसलों में भी नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़े :श्री श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की तैयारियों हेतु महिलाओं की बैठक आयोजित।
साथ ही कई घरों की टीन उड़ गई, और दीवारें आदि गिरने से एक गाय भी उनके नीचे दबकर मर जाने से काफी नुकसान और दुख हुआ है। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 जुलाई तक क्षेत्र में अच्छी वर्षा होने के संकेत है।