84 हजार 160 रुपए लगाया जुर्माना
रिपोटर : जय कुमार
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्र में गलत तरीके से कनेक्शन लेकर बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ बिजली विभाग के कनीय अभियंता अजय हंस ने चार लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया है। साथ ही उनपर 84 हजार160 रुपया जुर्माना भी लगाया है।
यह भी पढ़े :भाजपा ने चलाया वृक्षारोपण कार्यक्रम, कराईकेला के बुनियादी विद्यालय में लगाए वृक्ष।
इस संबंध में उन्होंने बताया कि बिजली चोरी की रोकथाम के लिए छापेमारी दल का गठन किया गया था।जहां छापेमारी के दौरान टोकलो रोड केनाल मोड़ निवासी सुंदर कुम्हार को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। उनके उपर 44 हजार 580 रुपया का जुर्माना लगाया गया।
यह भी पढ़े :टाटा मोटर्स एक्सल फैक्ट्री डिवीजन में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन।
जबकि सेताहाका निवासी जसी टोप्पो 12 हजार 450 रुपये जुर्माना, बाईहातु निवासी वीणा देवी 12 हजार 450 रुपये तथा हरिजन बस्ती वार्ड नम्बर 8 निवासी सावित्री देवी पर 14 हजार 680 रुपया जुर्माना लगाया गया हैं। छापामारी दल में असीम कुमार रजक, शालोम जार्ज टोप्पो, महेश्वर महतो, गणेश सिरका आदि शामिल थे।