TNF News

दारू पीकर नसे में धुत्त एक पिकप भेन के ड्राइवर ने एक बाइक का उड़ाया परखच्चे।

Published

on

ड्राइवर ने खुद दिया बयान ,गाड़ी चलाने का नहीं है लाइसेंस

सरिया/गिरीडीह : दिनांक 26/6/2024बुधवार,समय करीब 3:30बजे।सरिया अनुमंडल छेत्र के बिरनी अंचल के भरकट्टा ओपी के मेन रोड में नसे में धुत्त एक bolero पिकप चालक ने बहुत हीं तेज गति से गाड़ी चलाते समय सामने से आ रहे एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया।

यह भी पढ़े :श्री श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की तैयारियों हेतु महिलाओं की बैठक आयोजित।

पिकप की गति इतनी तेज थी की बाइक दो टुकड़ों में बट गया,गाड़ी चालक ने भागने का भरपूर प्रयास किया लेकिन उसने दुबारा रोड के साइड में रखे ईंट में फिर एक जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वो भागने में असफल रहा,स्थानीय लोगों ने मौके का फायदा उठाकर ड्राइवर को पकड़ने में सफल हो गए,किसी ने भी ड्राइवर के साथ मारपीट ना कर,स्थानीय ओपी को सूचना दी,लेकिन काफी देर बाद भी पुलिस नहीं पहुंची,फिर स्थानीय लोगों की भीड़ ने तत्काल।

यह भी पढ़े :नशीला पदार्थ की प्रति जलाकर मनाया नशा मुक्ति दिवस ।

पीड़ित व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए गिरीडीह भेज दिया,अभी फिलहाल बाइक सवार खतरे से बाहर बताया जा रहा है,लेकिन चोट काफी गहरा है,पीड़ित लड़केकी कमर व दोनो पैर टूट गया, पीड़ित लड़का भरकट्टा बलीडीह बाजार कानिवासी ,, सुजीत कुमार लोहनी बताया गया,जो अपने बाइक से रोज फल बेचने आस पास के गावों में जाता है हर दिन की तरह वो आज भी फल बेचकर अपने घर वापस आ रहा था ,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version