राजस्थान

जिला कलेक्टर ने अति-वृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, जिला कलेक्टर ने आमजन से सावधानी बरतने की करी अपील ।

Published

on

खैरथल-तिजारा ( मुकेश कुमार शर्मा): जिला कलेक्टर डॉ आर्तिका शुक्ला ने अति वृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने अतिवृष्टि के कारण खैरथल ड्रेनेज, जल भराव क्षेत्र, क्षतिग्रस्त रोड सहित किशनगढ़ बास क्षेत्र में स्थित गांवों का निरीक्षण किया।

इस दौरान जिला कलेक्टर शुक्ला ने खैरथल शहर के जल भराव वाले इलाकों का दौरा किया उन्होंने हुसैनपुर, रेलवे फाटक 92 एवं किशनगढ़ बास रोड स्थित नाले का दौरा किया। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को नाले की गाद निकालने, किशनगढ़ बास रोड पर हो रहे जल भराव के लिए जल निकासी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने वर्षा ऋतु के कारण क्षतिग्रस्त इस्माइलपुर रोड के मरम्मत हेतु प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में नालों की सफाई नहीं करवाने के कारण जल भराव की स्थिति पैदा हुई है उन नालों को तुरंत साफ करवाया जाए।

जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत जिलोता के गांव श्यामाका स्थित आदर्श अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अमृत सरोवर पर सावधानी साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए ताकि जनहानि जैसी कोई घटना घटित ना हो। उन्होंने ग्रामीणों से वर्षा के कारण गांव में किसी प्रकार के जल भराव होने की जानकारी ली जिस पर ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक गांव में जल जल भराव संबंधित कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई है।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : शिलांग में त्रिभुवन आर्मी ने रंगदाजीद यूनाइटेड को हराया, रंगदाजीद यूनाइटेड– 0 () त्रिभुवन आर्मी एफसी– 2 (गिलेस्पी कार्की 21’ 57’ (पी))

इसके पश्चात जिला कलेक्टर ने जल भराव संभावित क्षेत्र तहनोली, इस्माइलपुर, गंज रोड, किशनगढ़ बास मार्केट का निरीक्षण किया।

जिला कलेक्टर ने वर्षा के दौरान आमजन को बिजली के पोलों से दूर रहने एवं वर्षा के दौरान नदी, तालाब, जोहड पर जाकर पिकनिक न मनाने तथा ऐसे स्थानों पर न जाकर सावधानी बरतने की अपील की। वर्षा के कारण कोई घटना या समस्या उत्पन्न होने पर जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष टेलीफोन नंबर 01460298205 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

इस दौरान उपखंड अधिकारी किशनगढ़ बास मूलचंद लूणिया, आयुक्त नगर परिषद श्याम बिहारी गोयल, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग भूरी सिंह, कनिष्क अभियंता मोतीलाल वर्मा सहित पंचायत समिति किशनगढ़ बास के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version