TNF News
जेम्को गुरुद्वारा के पास 1 महीने से फटा पाइप लाइन की मरम्मत नहीं, बस्तीवासी परेशान।
जमशेदपुर : टेल्को क्षेत्र के जेम्को आजाद बस्ती गुरुद्वारा के सामने एक महीने से पानी का मेंन पाइपलाइन फटा हुआ है।बस्ती वासियों का कहना है की कंप्लेंट के बावजूद भी इसकी मरम्मत नहीं हो रही है और हजारों लिटर का पानी हर रोज बर्बाद हो रहा है।
वही समाजसेवी करनदीप सिंह ने बताया की जुस्को के अधिकारियों को ठीक पाइप फटने के दूसरे दिन उन्होंने अधिकारियों को सूचित किया था पर आज भी वह काम नहीं हुआ उनका कहना है की मेंन पाइपलाइन फटी है इसमें जल्द संज्ञान लेना चाहिए नहीं तो घरो में पानी सप्लाई भी बंद हो जाएगा तथा हजारों लिटर पानी बर्बाद हो रहा है।
यह भी पढ़े :बिरसानगर में लूटकांड: तीन अपराधी गिरफ्तार
वहीं स्थानीय निवासी रंजन कुमार ने बताया की गंदा पानी घरों में सप्लाई हो रहा है इसके कारण जौंडिस , टाइफाइड का खतरा अधिकतर बना हुआ है, जल्द पाइपलाइन की मरम्मती की जाए।