पश्चिम सिंहभूम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में एस.आर. रुंगटा ग्रुप द्वारा प्रायोजित 26 वीं एस. आर. रुंगटा मेमोरियल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 का हुआ उद्घाटन।
रिपोटर : जय कुमार
चाईबासा : दिनांक 17 जुलाई 2024 बुधवार को चाईबासा के बिरसा मुंडा इंडोर स्टेडियम में श्री संदीप कुमार मीणा, उप विकास आयुक्त,पश्चिम सिंहभूम, चाईबासा के द्वारा किया गया। इस चैंपियनशिप में अंडर -13 बालक/ बालिका एकल व युगल , अंडर -15 बालक / बालिका एकल व युगल, अंडर – 17 बालक / बालिका, एकल व युगल, अंडर-19 बालक / बालिका एकल व युगल एवं पुरुष एकल व युगल , महिला एकल व युगल मैचों का आयोजन किया गया है।
यह भी पढ़े : जमशेदपुर में अपराधियों का तांडव: कदमा बाजार में दिनदहाड़े लाखों की चोरी
इस प्रतियोगिता में अब तक विभिन्न आयु वर्ग में कुल 35 मैच खेले गए। इसी प्रतियोगिता के आधार पर राज्य स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अलग – अलग आयु वर्ग के खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है । आज खेले गए मैचों में अंडर -13 बालक एकल में हर्षित बांकुरा ने अनजाने छोठे को 15 – 8, 15 – 10 से, अमित प्रधान ने तुषार महतो को 15 – 7,15 – 6, से संजय हांसदा ने सूरज सांवैंया को 15 – 6, 15 – 7 से, कबीर हेंब्रम ने श्रेयांश दे को 15 – ,2, 15 – 4 से कुश मुंधड़ा ने अंश रजक को 15 -7, 15 – 4 , से नवनीत प्रधान ने केतन कुमार महतो को 15 – 12, 15 – 11 से बृजेश बिरुवा ने आर्यन तमसोय को 15 – 6 15 – 6 से , संजय हांसदा ने अमित प्रधान को 15 – 8, 15 – 9 से, कबीर हेंब्रम ने कुश मुधड़ा को 15 – 11, 15 – 8 से बृजेश बिरुवा ने नवजीत प्रधान को 15 – 8, 15 -14, से सूरज प्रकाश ने हर्षित बांकुरा को 15 – 2, 15 – 0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया।
अंडर – 15 बालक एकल में संजय बिरहोर ने राजदीप सावैंया को 15 – 1, 15 – 1,से कबीर हेंब्रम ने आयुष उरांव को 15 – 2, 15 – 5 से, मनोज बोदरा ने आर्यन तमसोय को 15 -7, 15 – 11 से शिवा बोदरा ने पप्पू यादव को 15 – 4, 11- 15, 15 -7 से, अंशुल कुमार गुप्ता ने बूंटू बिरहोर को 15 – 7, 15 – 8 से डेबरा तुबिड़ ने आयुष गुप्ता को 15 – 9, 15 – 3 से रमेश बिरुली ने अंश रजक को 15 – 8, 15 – 7 से, तन्मय कर्मकार ने जेमोन लामय को 15 – 5, 15 -7 से रायसिंह सुंडी ने जोतीन बिरुवा को 15 – 7 ,13 – 15, 15 -10 से लॉरेंस तमसोय ने सूरज जारिका को 15 -13,13 -15, 15 – 14 से सौरभ लोहार ने हरि चरण जामुदा को 15 – 7, 15 – 6 से सोनाराम बिरहोर ने बृजेश बिरुवा को 15 -10, 11 – 15 , 15 -13 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया है।
अंडर -17 बालिका एकल में शैरौन कुजूर ने सुर्मी कुजूर को 15 – 0, 15 – 5 से अनुष्का बिरुवा ने शीशम देवगम को 15 – 7, 15 – 7 से अनुष्का बिरुवा ने स्नेहा मुंडा को 15 – 7, 15 – 6 से समृद्धि हेम्ब्रम ने माही कच्छप को 15 – 7 , 15 -11 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश कर ली है ।अण्डर – 17 बालक एकल में आदित्य रावत ने शिवा बोदरा को 15 -13, 7 – 15, 15 -12 से चंद्रमोहन कालुन्डिया ने सोनाराम बोयपाई को 15 – 14, 15 – 4 से पंकज कुमार महतो ने मनोज बोदरा को 15 – 7 , 15 – 7 से यश कुमार ने आयुष उरांव को 15 -7, 15 – 3 , से बूंटू बिरहोर ने बिरसा सुंडी को 15 – 5 , 15 – 8 से, शिवशंकर बोबोंगा ने रवि सामड को 15 – 14, 14 – 15, 15 – 10 से कमल पोद्दार ने निखिल पुरती को 7 – 15, 15 -12, 15 – 14 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया है।
यह भी पढ़े :साकची गोलचक्कर के पास मानगो के दंपतियों के साथ 40000 रुपये का एटीएम फ्रॉड
इसके पूर्व संदीप कुमार मीणा ,उप विकास आयुक्त, पश्चिम सिंहभूम, चाईबासा का स्वागत पश्चिम सिंहभूम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के वरीय सदस्य सोहनलाल मूंधड़ा के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया।
मैच के उद्घाटन के दौरान वरीय सदस्य पश्चिम सिंहभूम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन श्री शिवरतन जोशी, मैच रेफरी श्री सुशील पुरती, जगदीश जामुदा, राजेश बारी एवं शहर के खेल प्रेमी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।