TNF News

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का लखनऊ प्लांट दौरा: महत्वपूर्ण जानकारी।

Published

on

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का एक प्रतिनिधि मंडल टाटा मोटर्स लखनऊ प्लांट अवलोकन हेतु एवं वाहन में हो रहे बेहतर एवं विशिष्ट कार्यों का टाटा मोटर्स में अन्य प्लांट में भी कैसे अनुपालन कराया जाए मजदूरों की समस्या एवं निदान की नई तकनीक का सदुपयोग बेहतर तालमेल इंडस्ट्री 0.4 एवम इलेक्ट्रिकल वेहिकल वहां का उत्पादन एवं सेल्फ डायरेक्टेड टीम की इलेक्ट्रिकल कम्युनिकेशन को सत्य प्रतिशत कारखाने में लागू करवाने एवं उसका अनुपालन करने के साथ साथ अन्य कई विषयों का साझा वैचारिक आदान-प्रदान के लिए लखनऊ प्लांट के चार दिन के दौरे पर गए।

यह भी पढ़े :टीएमएच ने हेल्दी हब का उद्घाटन किया।

टाटा

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष श्री गुरमीत सिंह जी महामंत्री श्री आर के सिंह जी के साथ गए अन्य पदाधिकारी का लखनऊ के प्लांट हेड श्री दीपक कुमार एवं यूनियन के महामंत्री श्याम सुंदर सिंह ने गरम जोशी के साथ स्वागत किया। साथ ही साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल क्षेत्र का भ्रमण कराकर इलेक्ट्रिक बस के संदर्भ में चर्चा किया गया। एस डी टी के संबंध में एक दूसरे के प्रयासों को समझा किया गया एवं वैचारिक आदान प्रदान की गई। इंडस्ट्री 0.4 पर मंत्रणा की गई एवं उनकी जरूरत और लाभ के विषय पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया। इस यूनियन के साथ यहां ई आर पदाधिकारी श्री अभिषेक नायर गए हैं।
धन्यवाद।
नवीन सुलंकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version