TNF News

सैयद अबसार उद्दीन अहमद और उनकी अहलिया के हज से वापसी पर किया गया स्वागत।

Published

on

जमशेदपुर : कपाली के रहने वाले सैयद अबसार उद्दीन अहमद जो के जमशेदपुर ब्लॉक के सहायक अनुवादक के पद से रिटायर होने के बाद अपनी अहलिया शाहीन फरजाना के साथ हज पर गए थे और 43 दिन के बाद हज से वापसी पर उनके निवास पर जाकर मानगो नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर एवं आजादनगर थाना शांति समिति के सेक्रेटरी मुख्तार आलम खान ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी कबीरिया उर्दू हाई स्कूल धातकीडीह के रिटायर्ड मास्टर खुर्शीद अहमद खान नौजवान कमिटी के अभिभावक शाहिद परवेज मोहम्मद अफताब आलम ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया और उन्हें बधाई दी।

यह भी पढ़े :युवा खेलेगा और पढ़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा – डॉ. अजय कुमार।

अब्सार अहमद ने कहा है के हज से आकर मेरी आगे की बाकी जिंदगी भी अल्लाह के बनाए रास्ते पे चलता रहना चाहता हूं और मैं दुआ करता हूं की आप सभी हज पर जरूर जाए।इस अवसर पर उनके बड़े बेटे अर्मानुद्दीन अहमद और छोटे बेटे कैश्मा अबसार ने भी माता पिता के हज वापसी पर उन्हें बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version