TNF News

श्री राधे श्याम अग्रवाल जी की श्रद्धांजलि सभा में सुधीर कुमार पप्पू हुए भावुक।

Published

on

जमशेदपुर : पत्रकारिता जगतके (भीष्म पितामह) श्री राधे श्याम अग्रवाल जी की श्रद्धांजलि सभा मे उपस्थित होकर भावुक हो उठे सोनारी शांति समिति के सचिव सह अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू।पप्पू ने उदितवाणी के संस्थापक संपादक राधेश्याम अग्रवाल के निधन को पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।अखबार एवं पत्रकारिता जगत का जब भी इतिहास लिखा जायेगा श्री राधे श्याम अग्रवाल जी का देन स्वर्ण अक्षरों में लिखा रहेगा।

यह भी पढ़े :जमशेदपुर अधिसूचित समिति अंतर्गत छाया नगर के आश्रय गृह का निरीक्षण।

1980 के दशक में उन्होंने इस औद्योगिक शहर में दैनिक उदितवाणी की स्थापना की और नागरिकों को सामाजिक,संस्कृति और आर्थिक रूप से संवेदनशील बनाया।इन 40 साल में शहर में जो कुछ उन्होंने पत्रकारिता के माध्यम से दिया है,वोह देन अनुपम है।

 श्रद्धांजलि

उनकी देन है कि शहर में कई लोगो को उन्होंने कलम का सिपाही बनाया जो आज देश में बड़ी भूमिका अदा कर रहे हैं और काफी नामचीन है। श्री राधे श्याम अग्रवाल जी की विचार,व्यवहार और कार्य कुशलता हमेशा सभी के दिलों में एक सुनहरा यादगार बनकर स्मरण रहेगा।सुधीर कुमार पप्पू ने आज भी उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना किये है कि ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और पत्रकारिता के जगत के (भीष्म पितामह) श्री राधेश्याम अग्रवाल जी को पत्रकारिता जगत में अमर बनाए रखें।

यह भी पढ़े :विधायक श्री सरयू राय का प्रेस वक्तव्य।

श्रद्धांजलि सभा मे पप्पू जी के साथ पत्रकार अन्नी अमृता,सिद्धनाथ दुबे,रामकंडेय मिश्रा,शेखर प्रसाद,वरीय सामाजिक कार्यकर्ता जवाहरलाल शर्मा, सुनील गुप्ता (बागबेड़ा पंचायत समिति) और सोनारी थाना शांति समिति के सदस्य राहुल भट्टाचार्जी भी मौजूद रहे और सभी ने भक्ति पूर्ण भाव से श्री राधे श्याम अग्रवाल जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version