झारखंड

SUCI(C) की ओर से सरायकेला प्रखंड की ज्वलंत समस्याओं से संबंधित मांग पत्र बी.डी.ओ को सौंपा।

Published

on

सरायकेला खरसावां  |  झारखण्ड 

सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) सरायकेला यूनिट के प्रतिनिधिमंडल के द्वारा  प्रखंड क्षेत्र के जनजीवन के कुछ ज्वलंत समस्याओं को अवगत कराते हुए समाधान करने की संदर्भ में सरायकेला  प्रखंड  बी.डी.ओ. महोदय को ज्ञापन सौंपा गया.

ज्ञापन के माध्यम से मांग किया गया कि :

1. जन वितरण प्रणाली के तहत गरीबों को मिलने वाला अनाज हर महीना नियमित तथा सभी कार्डधारीयों को प्रदान करने की सुनिश्चित की जाए। 

2. प्रत्येक गांव गांव को जोड़ने वाले सड़क अत्यंत दयनीय है अविलंब मरम्मत की जाए. खासकर पांड्रा ग्राम में दोनों हरि मंदिर के बीच का रास्ता तुरंत बनाया जाए। 

3. विद्यालयों में आवश्यकतानुसार श्रेणी कक्षा का निर्माण तथा शिक्षकों की कमी को तुरंत पूरा किया जाए। 

4. मनरेगा के तहत उचित मजदूरी पर 200 दिन का रोजगार सुनिश्चित किया जाए। 

5. नशीली पदार्थ का प्रचार प्रसार तथा सेवन पर संपूर्ण रोक लगाया जाए। 

6. महंगाई पर रोक लगाया जाए। 

7. वन अधिकार कानून 2006 को संशोधन कर और वन संरक्षण कानून 2022 को लागू कर आदिवासियों को जंगल जमीन से विस्थापित करने नीति को अविलंब रोका जाए। 

8. उत्क्रमित मध्य विद्यालय पांड्रा में कक्षा 1 से कक्षा 8 श्रेणी के लिए मात्र दो कमरे हैं, इस विद्यालय में श्रेणी गृह निर्माण तुरंत किया जाए। 

9. बिजली बिल 2022 रद्द किया जाए तथा सस्ते दरों पर बिजली की नियमित आपूर्ति की जाए। 

10. पंचायत सचिव,  जन सेवक व राजस्व कर्मचारी पंचायत कार्यालय में कम से कम एक दिन बैठने की सुनिश्चित करें। 

आज के इस कार्यक्रम में बोकेश्वर महतो, धीरज महतो,  एम. पी. सरदार, रवींद्र महतो, विवेक महतो, रामेश्वर महतो, सीमा सरदार, सोमवारी सरदार, निखिल महतो आदि उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version