TNF News

निर्मल एडवोकेट की प्रथम पुण्यतिथि पर विद्यालय के बच्चों को वितरण की पाठ्य सामग्री।

Published

on

राजस्थान : तिजारा ब्लॉक के मंढा गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में, रिटायर्ड प्रिंसिपल सुमेर सिंह मेघवाल ने अपने स्वर्गीय बेटे निर्मल एडवोकेट की प्रथम पुण्यतिथि पर विद्यालय के समस्त बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया।

यह भी पढ़े :अलवर सांसद एवं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव रहे अलवर प्रवास पर।

इस अवसर पर एडवोकेट रामफूल गुर्जर ने कहा कि प्रथम पुण्यतिथि की यादगार में, रिटायर्ड प्रिंसिपल सुमेर सिंह मेघवाल ने बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया है, और इसके बाद मोनी बाबा गौशाला में जाकर गौ माता को गुड और चारा खिलाया जाएगा।

 पुण्यतिथि

एडवोकेट रामफूल गुर्जर ने इस अवसर पर आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने बच्चों को अनुशासन में रहकर, अपनी पढ़ाई करने एवं मोबाइल से दूर रहने की सलाह दी।

यह भी पढ़े :कोलचोकडा गांव से घोड़ा चोरी कर हुए फरार।

इस अवसर पर गहनकर सरपंच धर्मपाल गुर्जर, एडवोकेट रामफूल गुर्जर, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सुमेर सिंह मेघवाल, एडवोकेट हरिराम गुर्जर, राजेंद्र सरपंच, बालकिशन सैनी प्रधान, आचार्य विजय सेवक, शीशराम जी, राजकुमार जी, सूरत खैरिया, प्रधानाचार्य संजीव चौधरी, सुशीला मैडम प्रधानाचार्य ,संजय शर्मा,रामपाल जी,संतराम जी,सुनीता मैडम,कीर्ति मैडम,प्रतीक मैडम,डालूराम जी,अभय गुप्ता,अक्षय गुप्ता सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग एवं बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version