झारखंड

करीम सिटी कॉलेज के जूलॉजी डिपार्टमेंट में आयोजित हुआ स्टूडेंट सेमिनार

Published

on

जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज, साकची, जमशेदपुर में दिनांक 20 सितंबर 2024 को जूलॉजी डिपार्टमेंट में एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ शशी प्रभा ने की और मुख्य अतिथि के तौर पर फिलॉसॉफी डिपार्मेंट के हेड डॉ अब्दुल लतीफ मंडल शामिल हुए। इस सेमिनार में सेमेस्टर 2 के विद्यार्थियों ने Parental care in amphibia, flight invitation in birds, biting mechanism in snake, hurts invertebrate जैसे विषयों पर अपने पर्चे पढ़े।

इस अवसर पर विभाग के दूसरे प्राध्यापक प्रो नुजहत जहां तथा प्रो सानिया तहरीम इत्यादि विशेष तौर पर मौजूद थे। सेमिनार में प्रस्तुत किए गए विचार सराहनीय थे। विभागाध्यक्ष डॉ शशी प्रभा ने सेमिनार में उनकी समीक्षा की और छात्र-छात्राओं को बधाई देकर सभा के समाप्ति की घोषणा की।

यह भी पढ़ें : टाटा स्टील यूआईएसएल ने 2023-24 में 678 कर्मचारियों के लिए 7.91 करोड़ रुपये के वार्षिक बोनस की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version