झारखंड

मानगो में होल्डिंग टैक्स नहीं जमा करने वालों पर होगी सख्ती – अपर नगर आयुक्त श्री रंजीत लोहरा

Published

on

अपर नगर आयुक्त श्री रंजीत लोहरा के अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण को लेकर बैठक का आयोजन। बैठक में सहायक नगर आयुक्त श्री अरविन्द प्रसाद अग्रवाल उपस्थित रहे।

जमशेदपुर : अपर नगर आयुक्त के अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण को लेकर आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अपर नगर आयुक्त ने राजस्व संग्रहण की समीक्षा करते हुए राजस्व संग्रहण के स्थिति को लेकर नाराजगी व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष 31 मार्च से पहले सभी बकायदारों से होल्डिंग टैक्स/जल कर का बकाया जमा करवाना अनिवार्य है जो डिफॉल्टर या बकायेदार निर्धारित समय में होल्डिंग टैक्स/वाटर टैक्स का राशि जमा नहीं करते हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उनके खाते को फ्रीज किया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा की वैसे बकायदार जिनको पूर्व में नोटिस निर्गत किया गया था और वे अब तक होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं किए हैं वैसे सभी बकायदार यदि एक सप्ताह के अंदर होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करते हैं तो नगर पालिका अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई किया जाएगा और बकायदारों के बैंक खाता को फ्रीज करने की कार्रवाई की जाएगी।

श्री प्रदीप कुमार नगर प्रबंधक सह नोडल पदाधिकारी राजस्व को निर्देश दिया गया कि स्पैरो सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से विभिन्न बिल्डिंग, अपार्टमेंट, मोहल्ला जहां होल्डिंग टैक्स जमा नहीं हो रहा है उन स्थानों में लोगों को जागरुक करते हुए कैंप का आयोजन कर निर्धारित लक्ष्य को पूरा करें।

अपर नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि स्पैरो सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के कर्मी के द्वारा टैक्स कलेक्शन का कार्य किया जाता है उन कर्मियों के माध्यम से बकायदार अपना होल्डिंग टैक्स जमा कर सकते हैं या उन्हें फोन करके घर पर बुलाकर असेसमेंट के उपरांत होल्डिंग टैक्स जमा कर सकते हैं।

स्पैरो सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड के कर्मियों के कॉन्टेक्ट्स डिटेल्स निम्न प्रकार है-

1. शिवम कुमार- सर्कल मैनेजर- 7909010310
2. पंकज कुमार- टीम लीडर- 9123461823

3. सुमित कुमार सिंह- टैक्स कलेक्टर- 6207901793

4. प्रेम कुमार गुप्ता – टैक्स कलेक्टर – 6202750142
5. मनीष कुमार सिंह- टैक्स कलेक्टर- 9123461822
6. अमित दत्ता- टैक्स कलेक्टर- 9123462134
7. सुमित दत्त- टैक्स कलेक्टर- 6204752291
8. राहुल हालदार-टैक्स कलेक्टर- 7979991044
9. रियाज अहमद- टैक्स कलेक्टर- 9123461807
10. संजय कुमार पासवान- टैक्स कलेक्टर- 9122120900
11. राजीव कुमार- टैक्स कलेक्टर- 9155313188
12. मंगल सिंह केरई- टैक्स कलेक्टर- 9123461804

इस अवसर पर कार्यालय के अधिकारी, कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version