TNF News

पर्यावरण दिवस पर बच्चों के संग मिलकर समाजसेवी करनदीप सिंह ने किया पौधारोपण।

Published

on

जमशेदपुर: विश्व पर्यावरण दिवस पर समाजसेवी करनदीप सिंह ने अपने जम्को आजाद बस्ती स्थित घर के बगल बागान पर बच्चों के संग मिलकर पौधारोपण किया वहीं करनदीप सिंह ने बताया की पूर्वजों के समय से ही वृक्ष हमें फल , फूल आयुर्वेद आदि में सहायक रहा है। उन्होंने अपील की है की प्रदूषण करना बंद करो जीना शुरू करो प्रदूषण रोके प्राकृतिक की रक्षा करें अपने पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए एक पेड़ अवश्य लगाएं।

यह भी पढ़े :जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में इग्नू बी.एड कार्यशाला का समापन समारोह।

पर्यावरण

यह भी पढ़े :केंद्र में निरंतर तीसरी बार एन.डी.ए. की सरकार बनने एवं विद्युत वरण महतो जी की जीत पर भरत सिंह ने बांटे लड्डू।

कार्यक्रम में फलदार वृक्ष के साथ-साथ शो पीस के भी पेड़ हम सब ने मिलकर लगाए। और वृक्ष हमारा जीवन दाता, विश पीकर अमृत बरसता इस संदेश को हमें सामाजिक स्तर पर ले जाना है। और साथ ही पर्यावरण दिवस पर बच्चों ने पोस्ट के माध्यम से लोगों से अपील भी की है की एक पेड़ अवश्य लगाएं सेव एनवायरनमेंट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version