झारखंड

सिंहभूम चैम्बर में राज्यपाल सी.पी राधाकृष्णन शनिवार, 2 मार्च को व्यापारियों एवं उद्यमियों को करेंगे संबोधित।

Published

on

जमशेदपुर 29 फरवरी, 2024: सिंहभूम चैम्बर में झारखण्ड के राज्यपाल महामहिम सी.पी. राधाकृष्णन शनिवार, 2 मार्च को दोपहर 2.15 बजे पहुंचकर चैम्बर सदस्यों, व्यापारियों एवं उद्यमियों को संबोधित करेंगे। इस दौरान कोल्हान में व्यवसायिक एवं औद्योगिक विकास की भविष्य की रूपरेखा पर अपना विचार रखेंगे। यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।

इस अवसर पर राज्यपाल महामहिम सीपी राधाकृष्णन झारखण्ड राज्य के विकास के प्रति अपनी आशाओं को प्रकट करते हुये राज्य के व्यवसायिक एवं औद्योगिक माहौल पर सदस्यों से रूबरू होंगे तथा कोल्हान के व्यवसायियों एवं उद्यमियों की राज्य के विकास में भागीदारी पर चर्चा करेंगे। साथ उच्च शिक्षा, सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधा के लिये सरकार द्वारा रोडमैप बनाकर क्या कदम उठाये जा रहे हैं और आगे उठाये जायेंगे इस बारे में विस्तृत जानकारी देंगे।

चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, विनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु, कोषाध्यक्ष अनिल रिंगसिया ने व्यसायी एवं उद्यमियों से आग्रह किया है कि वे इस अवसर पर उपस्थित होकर महामहिम के विचारों से अवगत हों।

पढ़ें खास खबर क्योंकि हर खबर है खास

करीम सिटी कॉलेज के भूगोल विभाग द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की समीक्षा बैठक

श्री रंजीत लोहारा ने मानगो नगर निगम के अपर नगर आयुक्त के रूप में आज पदभार ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version