TNF News

श्री योग वेदांत सेवा समिति एवं महिला मंडल रांची के तत्वाधान में राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन।

Published

on

रांची: श्री योग वेदांत सेवा समिति एवं महिला मंडल रांची के तत्वाधान में झारखंड के विभिन्न जिलों से पूज्य संत श्री आसाराम जी बापू के साधक शिष्य रांची पहुंचकर दिनांक 6 मार्च 2024 को अपराहन 2:00 बजे से छगनलाल धर्मशाला बड़ा तालाब के पास से मौन यात्रा शहीद चौक, कचहरी चौक होते हुए राजभवन तक जाएंगे। राजभवन के पास जाकर महामहिम राज्यपाल महोदय को माननीया राष्ट्रपति और माननीय प्रधानमंत्री के लिए ज्ञापन सौंपेंगे। ज्ञात हो सनातन संस्कृति के ध्वजवाहक धर्म को जगाने वाले लोगों के मन में आध्यात्मि जगाने वाले 86 वर्षीय पूज्य संत श्री आसाराम जी बापू विगत 11 वर्षों से षड्यंत्र के तहत जोधपुर जेल में बंद है। ना अभी तक पेरोल, नहीं बेल मिल पाया है यह कैसा कानून है, कैसी सरकार दो बार हार्ट अटैक हुआ, है। पर बार-बार बापूजी के द्वारा कहा जा रहा है कि हमें आयुर्वेदिक उपचार लेने हेतु पैरोल दिया जाए, लेकिन सरकार और कानून व्यवस्था इसको अनदेखी कर रही है, उनकी स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ रही है।

उन्हें जेल से रिहा किया जाए। इसी हेतु राज्य भर के शिष्य अपने गुरु के लिए मौन जुलूस निकाल कर केंद्र सरकार को जगाने का प्रयास कर रहे हैं। शांतिप्रिय ढंग से जन जागृति यात्रा, न्याय मार्च करेंगे और अपनी मांगों को रखेंगे। जमशेदपुर, धनबाद, डाल्टनगंज, लोहरदगा, खूंटी, बोकारो, देवघर, रांची सहित आसपास के पूज्य संत श्री आसाराम जी बापू के साधक शिष्य इस यात्रा में हिस्सा लेंगे। केंद्र सरकार सनातन संस्कृति की बात करती है हिंदू धर्म की बात करती है। पर इतने बड़े संत जेल में बंद है और साधक धर्मप्रेमी रोड पर। रांची के धर्म प्रेमी बंधुओ से विनती है वह इस यात्रा में शामिल होकर यात्रा को सफल बनाने और सरकार को जगाएं। ताकि पूज्य संत श्री आसाराम जी बापू को रिहा किया जा सके। रैली के सफल संचालन हेतु बिमलेश कुमार सिंह, दिनेश टेकरीवाल, श्याम झा, पुरुषोत्तम दास विजयवर्गीय, संतोष गुप्ता, चंदन सिंह, संदीप भाई, मनीष भाई, सचिन इंदवार, प्रवीण भाई, जितेंद्र सिंह, प्रबीर सिन्हा, सीता छत्रि, विशाल गुप्ता, गौतम जी, राजीव सिंह, गोपाल विश्वकर्मा, नमिता बहन, गीता बहन, दीपांजलि बहन, रोशन कुमार, दीक्षा कुमारी अर्चना सभी व्यवस्था में लगे हुए हैं। कल 12:00 बजे तक सभी रांची पहुंचेंगे छगनलाल धर्मशाला में बापू की आरती के पश्चात सभी प्रसाद पाएंगे, इसके पश्चात जन जागृति यात्रा के लिए निकलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version