झारखंड

गायत्री परिवार के बहनों का गोष्ठी सम्पन्न हुआ

Published

on

जमशेदपुर :  गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा में प्रज्ञा महिला मंडल एवं नवयुगदल के युवा साथिओ द्वारा नारी सशक्तिकरण शिविर की सफलता एव अखंड ज्योति शताब्दी वर्ष हेतु पूरे भारत में प्रारंभ हो रहे ज्योति कलश यात्रा के संबंध में जानकारी दिए। कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञा महिला मंडल के अध्यक्ष बहन जसवीर कौर ने किया। इस अवसर पर गोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री शम्भु नाथ दुबेजी ने बताया की अब हमें युद्ध स्तर पर लग जाना है। आज सभी बहनों ने मिलकर कार्यक्रम हेतु कार्यलय का उदघाटन किया।

इस असवर पर प्रान्तीय युवा प्रकोष्ठ के समन्वयक श्री संतोष कुमार राय ने सभी बहनों को कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ झारखंड के तरफ से पुर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। अब हमारे पास कार्यक्रम के लिए सिर्फ 90 दिन बच गया है। ज्योति कलश यात्रा का उद्देश्य उज्ज्वल भविष्य की सुनिश्चित संभावनाओ के मध्य युग परिवर्तन की इस वेला दिव्य ज्योति को जन जन तक पहुंचाना वर्तमान की महती आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें : कोल्हान विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक डॉ० अजय कुमार चौधरी ने टाकू पदाधिकारियों से की गुंडागर्दी।

इसलिए हम सबको मिलकर इस दिशा में सामूहिक प्रयास करना है, इसके लिए हमें समाज के प्रत्येक वर्ग तक जाना होगा। साथ ही नारी सशक्तिकरण शिविर जो की इस वर्ष दिसंबर 27 तारीख से 29 तारीख तक जमशेदपुर में आयोजित हो रहा है। इस अवसर पर जमशेदपुर के सैकड़ों बहनों व युवाओं ने गोष्ठी में भाग लिया । अंत में धन्यवाद ज्ञापन जिला महिला प्रतिनिधि श्रीमती मंजू मोदी बहन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version