जमशेदपुर : भारतीय मानवधिकार एसोसिएशन पूर्वी सिंहभूम की ओर से आज दिनांक: 16/7/2024 दिन: मंगलवार को हमारे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनुराग चंद्रवंशी जी के जन्मदिन के उपलक्ष में सेल्फी विद प्लांट का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़े :पूर्वी सिंहभूम जिला योगासन प्रतियोगिता का आयोजन अगस्त में
जिसमें 50 पेड़ लगाए गए, यह कार्यक्रम पारडी स्थित यार्ड में किया गया, मुख्य रूप से यह कार्यक्रम जिला अध्यक्ष श्री एस एन पाल जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ, सहयोगी के रूप में प्रभात कुमार, राम खंडेलवाल, रूपम राय, स्वाति राय चौधरी, वेद प्रकाश, अविनाश, मुकेश कुमार, फिरोज सभी उपस्थित थे।
यह कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष की जन्मदिन के उपलक्ष में एवं राष्ट्रीय हित में वृक्षारोपण करके उनको एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता अभियान के तहत किया गया जिससे हमारे क्षेत्र के पर्यावरण में बदलाव ला सके क्योंकि भीषण गर्मी/ जलस्तर नीचे जाना/ जलवायु हवा में प्रदूषण फैलने जैसी काफी सारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़े :पृथ्वी पार्क में सिविल डिफेंस पौधारोपण किया।
जिसका एकमात्र समाधान है ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए, इसलिए हमारे संगठन की ओर से सेल्फी विद प्लांट का नारा के साथ पूरे भारतवर्ष में यह कार्यक्रम किया जा रहा है मुझे इस बात की गर्व है कि हमारे संगठन को यूनाइटेड किंगडम/ अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार एवं नीति आयोग से मान्यता प्राप्त है, जिसके चलते हमारे संगठन के प्रति लोग जुड़ते जा रहे हैं हमारे संगठन पूरे भारतवर्ष में 20 राज्य में फैला हुआ है।