TNF News

एसडीओ ने विभिन्न मतदान केद्र संख्या के मतदाताओं का सत्यापन किया।

Published

on

चक्रधरपुर : द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत आज दिनांक 08/07/2024 को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 56 चक्रधरपुर (अ०ज०जा०) विधानसभा क्षेत्र सह अनुमण्डल पदाधिकारी रीना हांसदा के द्वारा चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 204, 207 एवं 210 के क्षेत्र पर घर घर जाकर House2House verification एवं मतदाताओं का सत्यापन किया गया।

यह भी पढ़े :चक्रधरपुर क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी को उउवि कुलीतोडांग का विभिन्न समस्याओं का समाधान को लेकर विजय सामाड ने लिखा पत्र।

मतदान

नए मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने , मतदाताओं का रंगीन मतदाता पहचान पत्र बनवाने हेतु बी०एल०ओ को निदेश दिया गया।

रिपोर्टर: जय कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version