जमशेदपुर : 03 जुलाई, 2024,जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने दिवालिया घोषित केबुल कंपनी के एनसीएलएटी द्वारा नियुक्त रिजोल्यूशन प्रोफेशनल (आरपी), श्री पंकज टिबड़ेवाल को केबुल कंपनी परिसर में स्थित ‘‘श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर (बिड़ला मंदिर)’’ का जीर्णाेद्धार कार्य करने की विधिवत सूचना दी है और उन्हें आगामी 07 जुलाई, 2024 को मंदिर में हो रहे श्री लक्ष्मीनारायण के प्राण-प्रतिष्ठा यज्ञ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
श्री टिबड़ेवाल को भेजे गये आमंत्रण-पत्र में श्री राय ने बताया है कि केबुल कंपनी परिसर में स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर (बिड़ला मंदिर) का ढाँचा जर्जर हो चुका है। इसका निर्माण कार्य करीब 30 वर्ष पहले कंपनी ने स्थगित कर दिया था। तब से मंदिर परिसर में जंगल-झाड़ उग आये और मंदिर के ढाँचा के उपर भी पीपल, बरगद आदि के छोटे-छोटे वृक्ष उग आए। इस ढाँचा के जर्जर होकर ध्वस्त हो जाने का खतरा को देखते हुए मैंने इसका जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया। जीर्णोद्धार कार्य प्रगति पर है। आगामी 07 जुलाई को मंदिर में विधिवत लक्ष्मीनारायण की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
उन्होंने श्री टिबड़ेवाल को याद दिलाया कि इस भव्य और विशाल मंदिर का निर्माण इंडियन केबुल कंपनी द्वारा किया जा रहा था, परन्तु कंपनी की वित्तीय स्थिति खराब हो जाने के कारण इसका निर्माण स्थगित हो गया।
उन्होंने श्री पंकज टिबड़ेवाल से आग्रह किया है कि मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य प्रक्रियाधीन है। इसके पूरी तरह से पुराने स्वरूप में आने के लिए काफी काम करना अभी बाकी है। इस बीच गर्भगृह, गोपुरम और मंदिर की सीढ़ियों का मरम्मत कर दिया गया है। ताकि गर्भगृह में श्री लक्ष्मीनारायण प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा हो सके।
श्री राय ने पंकज टिबड़ेवाल को भेजे गये आमंत्रण पत्र की प्रति कंपनी के मजदूरों की ओर से एनसीएलएटी में मुकदमा लड़ रहे अधिवक्ता श्री अखिलेश श्रीवास्तव को भी दिया है और उन्हें श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर जीर्णोद्धार समिति का कानूनी सलाहकार नामित किया है। श्री श्रीवास्तव ने कंपनी का कानूनी सलाहकार होने का श्री राय का आग्रह स्वीकार कर लिया है। श्री पंकज टिबड़ेवाल को भेजे गये आमंत्रण पत्र की प्रति संलग्न है।
ह0/-
सरयू राय