जमशेदपुर : प्रोजेक्ट बसेरा , कभी कभी कुछ कार्य हमें अंदर तक हिला जाते है कहते हैं कि किसी बेसहारा का सहारा बनना सबसे बड़ा पुण्य होता है और इसे चरितार्थ किया।भुमिहार महिला समाज झारखंड ने जमशेदपुर में एक ज़रूरतमंद बुजुर्ग महिला का सहारा बन कर इस महिला के पति की मृत्यु होने के बाद इनको घर वालों ने बेघर कर दिया तो BMS ने इन्हें इस बरसात में शेड दे कर रहने को घर दिया साथ ही बिस्तर cot , कपड़े ,महीने भर का राशन के साथ ज़रूरत के सामान भी उपलब्ध कराया ।ब्रह्मर्षि भवन कदमा में 21 जून को यह कार्यक्रम किया गया।
यह भी पढ़े :बास्केटबॉल कोर्ट और आर्चरी ग्राउंड का उद्घाटन।
सच में ये सब देखने सुनने के बाद तो कभी कभी लगता है कि इंसानियत ही ख़त्म सी हो गई है लेकिन ऊपरवाले ने शायद कुछ लोगों को सेवा करने को चुना भी है , इस कार्यक्रम में भूमिहार महिला समाज की पूरी कार्यकारिणी सदस्यों ने अपनी अहम भूमिका निभाई।इसलिए दोस्तों हो सके तो ज़रूरतमंदों का सहारा बनो , बन सको तो किसी डूबते का किनारा बनो 🙏
भूमिहार महिला समाज
झारखण्ड