TNF News

सैनी समाज के प्रधान पद प्रत्याशी कृष्ण सैनी को पोनियां वाली ढाणी ने दिया अपना समर्थन।

Published

on

तिजारा : तिजारा में आगामी 23 जून को सैनी समाज के प्रधान पद एवं कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर पोनिया वाली ढाणी के लोगों ने प्रधान पद के प्रत्याशी कृष्ण सैनी एवं कार्यकारिणी सदस्यों को अपना भरपूर समर्थन देने का वादा किया। इस अवसर पर समाज के मुख्य वक्ता एडवोकेट पुरुषोत्तम सैनी ने समाज के सभी लोगों को संबोधित करते हुए सर्व समाज के चाहने वाले कृष्ण सैनी को अपना जोरदार समर्थन देने की अपील की, साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ लोग आपस में सैनी समाज को बांटना चाहते हैं, हमें उन लोगों से सावधान रहना है।

कृष्ण

और समाज के विकास के लिए हमें सही व्यक्ति का चयन करना है। इस अवसर पर राष्ट्रपति अवार्डेड श्योनारायण सैनी ने तिजारा सैनी समाज के ऊपर बनी कविता के माध्यम से बताया कि हमेशा से ही सैनी समाज अपने व अन्य समाजों के लिए भी अपना योगदान देने में कभी पीछे नहीं रहा।

यह भी पढ़े :गुड गवर्नेंस के माध्यम से खैरथल-तिजारा में जन समस्याओं का हो रहा निवारण, मुख्यमंत्री भजनलाल के निर्देशों की हो रही पालना।

इस मौके पर उपस्थित लोगों के लिए भोजन का प्रबंध समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। इस अवसर पर फूल सिंह सैनी, रेडियो सिंगर जगन सिंह सैनी, पूर्व चेयरमैन रामेश्वर सैनी, प्रधानाचार्य सुभाष सैनी, नवल किशोर सैनी, रामू सैनी, पप्पू राम सैनी आडती, ऊग्रसेन सैनी, महावीर प्रसाद सैनी, कवि एवं कलाकार हीरालाल सैनी, सतीश सैनी खाद बीज भंडार, पूर्व पार्षद व भाजपा नेता हनुमान प्रसाद सैनी, कुक्कू राम सैनी, रामचंद्र सैनी, प्रहलाद सैनी रिवाड़िया, सहित सैकड़ों पुरुष, महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version