झारखंड

Breaking: नक्सलियों की कमर तोड़ने में जुटी पुलिस- CRPF

Published

on

Breaking : 🚨 खुखरा के जंगलों से जमीन में दबा हथियारों से भरा सिंटेक्स टंकी बरामद, गिरिडीह पुलिस और CRPF की बड़ी सफलता

एसपी और कमांडेंट ने दी जानकारी, नक्सलियों पर कसा जा रहा शिकंजा

📍गिरिडीह/खुखरा: जिले में सक्रिय नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। शुक्रवार को खुखरा थाना क्षेत्र के चतरो पंचायत अंतर्गत कानाडीह और गार्दी के घने जंगलों में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान जमीन के नीचे दबाकर रखे गए एक बड़े सिंटेक्स पानी टंकी को बरामद किया गया। इस टंकी के अंदर भारी मात्रा में हथियार, गोलियां और विस्फोटक सामग्री छिपाकर रखी गई थी।

🔍 क्या-क्या बरामद हुआ?

बरामद टंकी से पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम ने निम्नलिखित समान जब्त किए:

  • एक देशी कट्टा
  • एक सेमी-ऑटोमेटिक कट्टा
  • बड़ी मात्रा में गोली और कोडेक वायर
  • अन्य घातक विस्फोटक सामग्री

Read More :  कोल्हान विश्वविद्यालय में सत्र नियमितीकरण की कोशिशें विफल, नए शैक्षणिक सत्र में 6 माह की देरी

🎙️ प्रेस वार्ता में अफसरों की पुष्टि

खुखरा थाना क्षेत्र में मिली इस बड़ी कामयाबी को लेकर एसपी डॉ. विमल कुमार, एएसपी सुरजीत कुमार, और CRPF 154 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट दलजीत सिंह भाटी ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई एसपी डॉ. विमल कुमार और कमांडेंट सुनील दत्त के नेतृत्व में की गई। ऑपरेशन पूरी तरह योजनाबद्ध ढंग से चलाया गया था, जिसमें जंगलों में छिपे नक्सलियों के अस्त्र-शस्त्र के ठिकानों को निशाना बनाया गया।

📌 मुख्य बिंदु:

  • खुखरा के जंगलों से हथियारों से भरा सिंटेक्स टंकी मिला
  • हथियार, गोलियां, विस्फोटक और वायर बरामद
  • पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता
  • नक्सलियों के खिलाफ लगातार दबाव बढ़ा रही गिरिडीह पुलिस

🔚 निष्कर्ष:
गिरिडीह पुलिस और CRPF की लगातार सक्रियता और सटीक कार्यशैली से नक्सली संगठन की कमर अब टूटती नजर आ रही है। यह कार्रवाई इस बात का प्रमाण है कि सुरक्षाबल जिले को नक्सलमुक्त बनाने की दिशा में पूरी ताकत से जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version