नेशनल
Pahalgam Terror Attack : पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता में एनआईटी जमशेदपुर छात्र परिषद द्वारा मौन कैंडल मार्च का आयोजन
Pahalgam Terror Attack : हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने हेतु एनआईटी जमशेदपुर के छात्र परिषद ने एक मौन कैंडल मार्च का आयोजन किया, जिसमें 1000 से अधिक छात्रों ने एकजुट होकर भाग लिया।
यह मार्च एनआईटी गोलचक्कर से शुरू होकर अंबेडकर चौक तक गया और फिर वापस लौटा। यह केवल एक श्रद्धांजलि नहीं थी, बल्कि आतंक के खिलाफ एकजुट होकर खड़े होने का एक मजबूत संदेश था।
Read More : भोपाल का ‘अजमेर कांड’?—राजधानी में उजागर हुआ सुनियोजित सेक्सटॉर्शन गिरोह
इस मार्च की सबसे खास बात यह रही कि कैंपस के बाहर के लोगों ने भी एनआईटी जमशेदपुर के छात्रों की इस एकता और आतंक के खिलाफ उनके संकल्प को देखा और सराहा।
मार्च के अंत में, सभी छात्र पुनः गोलचक्कर पर एकत्र हुए और पीड़ितों व दिवंगतों की स्मृति में एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। यह शांतिपूर्ण पहल एक सशक्त संदेश देती है—एकता और शांति का संकल्प आतंक और हिंसा से कहीं अधिक मजबूत है।