झारखंड

बुनियादी सुविधाओं के प्रति हमारी सरकार सजग और गंभीर : मंत्री दीपक बिरुवा

Published

on

  • चाईबासा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सदर प्रखंड के बड़ा लागिया में पीसीसी एवं आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास
  • माननीय मंत्री श्री दीपक बिरुवा ने पूजा अर्चना के बाद नारियल फोड़कर किया शिलान्यास

चाईबासा (जय कुमार) : चाईबासा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सदर प्रखंड के बड़ा लागिया में कुकरुबारू से रोरो चौक तक डीएमएफटी मद से बनने वाली पीसीसी सड़क एवं आरसीसी पुलिया का निर्माण होगा। निर्माण कार्य का शिलान्यास रविवार को कैबिनेट मंत्री श्री दीपक बिरुवा ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद नारियल फोड़कर किया।

सड़क व पुलिया बनने की जानकारी पाकर ग्रामीणों में खुशी देखी गई।

मौके पर माननीय मंत्री श्री दीपक बिरुवा ने कहा कि क्षेत्र में बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी व अन्य बुनियादी सुविधाओं के प्रति हमारी सरकार सजग और गंभीर है। चूंकि इन योजनाओं के पूरा होने से इस क्षेत्र में आवागमन की सुविधा बेहतर होगी जिससे विकास की संभावना बढ़ जाती है। आवागमन की सुविधा के साथ-साथ अन्य आर्थिक विकास का भी मार्ग खुलता है।

Read More : पश्चिम सिंहभूम जिला शतरंज संघ के तत्वाधान एवं रुंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा प्रायोजित शतरंज समर कैंप

क्षेत्र को विकसित करना हमारी प्राथमिकता है। यह सड़क व पुलिया क्षेत्र के लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी। उन्होंने कहा कि निर्माण में किसी तरह की शिथिलता नहीं होनी चाहिए और तीव्र गति से निर्माण कार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड का चौमुखी विकास हो रहा है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जब से झारखंड की कमान संभालने के बाद इन सारी सुविधाएं बेहतर होते जा रही है।

मौके पर पीढ़ मानकी लाल सुंडी, ग्रामीण मुंडा बीर सिंह सुंडी, गार्दी सुंडी, सेलाय दोराईबुरु, मुन्ना सुंडी, कृष्णा सिरका, सेबुन बोयपाई, जितराय सुंडी, विजय सिंह, माटा, गांधी, बालेया, नारायण, पूनम, राजा, अशोक, मोतीलाल, सावन, बिंडू, सुशील, गुडु, कांडे, मोरान सिंह, पलटन, सावित्री, सुनीता समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version