TNF News

जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में ‘आपका अधिकार आपकी शक्ति’ कार्यक्रम का आयोजन।

Published

on

जमशेदपुर : को-ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर के शिकायत निवारण प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्ली के सहतत्वधान में ‘आपका अधिकार आपकी शक्ति’ नामक एक दिवसीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त आई0 ए0 एस0 अधिकारी एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्पेशल रैपोटियर (झारखण्ड) श्रीमती सुचित्रा सिन्हा ने विभिन्न मानव अधिकारों के प्रति सचेत किया।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 अमर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया औऱ विद्यार्थियों को परीक्षा संबंधी मूल्यांकन के अधिकारों से परिचित कराया।

यह भी पढ़े :क्राइम कंट्रोल मानवाधिकार संघ कोल्हान प्रमंडल के अध्यक्ष बने सुनील गुप्ता।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ0 सुनील कुमार, उपनिदेशक, तकनीकी शिक्षा निदेशालय, झारखण्ड सरकार एवं श्रीमती संध्या कुमारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जमशेदपुर उपस्थित रही।कार्यक्रम के संयोजक अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ0 संजय यादव रहें। शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के समन्वयक एवं अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ0 अंतरा कुमारी ने विषय प्रवेश के माध्यम से मानव अधिकार आयोग के इतिहास एवं उसके उद्देश्य से परिचित कराया।

को-ऑपरेटिव कॉलेज

विभिन्न विभागों के शिक्षक श्री ब्रजेश कुमार, डॉ. भूषण कुमार सिंह, डॉ. एस.एन. ठाकुर, डॉ. रविशंकर प्रसाद सिंह, डॉ. मंगला श्रीवास्तव, डॉ. कृष्णा प्रसाद, डॉ. दुर्गा तामसोय, डॉ. शालिनी शर्मा, डॉ. अनुपम, डॉ. एस खान, डॉ. रुचिका तिवारी, डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. इरशाद खान, श्री स्वरूप कुमार मिश्र आदि मौजूद रहे। गैर-शिक्षण कर्मचारियों में भी श्री प्रभात कुमार पांडे, श्री चंदन कुमार, श्री संजय यादव,  श्री दीपक कुमार, श्री राजेश सिंह आदि का सहयोग रहा।

यह भी पढ़े :आम बजट 2024-25, 140 करोड़ देशवासियों की आशाओं, आकांक्षाओं और अमृतकाल के सभी संकल्पों को सिद्ध करने वाला है।

इस जागरूकता कार्यक्रम का लाभ विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने उठाया। कार्यक्रम के बाद टीम ने बिरसा मुंडा बॉटनिकल गार्डन में पौधारोपण भी किया. मंच का संचालन वाणिज्य विभाग के डॉ. अशोक कुमार रवानी ने किया तथा महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ. स्वाति सोरेन ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version