झारखंड
Operation Sindoor : सेना की स्ट्राइक से लौहनगरी में खुशी की लहर, पूर्व सैनिकों ने बांटे लड्डू
✊ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) से बेटियों के सिंदूर का लिया गया बदला, पूर्व सैनिक बोले— जरूरत पड़ी तो फिर हथियार उठाएंगे!
📍जमशेदपुर | विशेष संवाददाता
भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पोषित आतंकवादी ठिकानों पर की गई सटीक और निर्णायक हवाई कार्रवाई (Operation Sindoor) ने देशभर में उत्साह और गर्व का माहौल बना दिया है।
लौहनगरी जमशेदपुर में भी इस रणनीतिक जवाब से गदगद होकर पूर्व सैनिकों ने लड्डू बांटकर जश्न मनाया।
🎉 पूर्व सैनिक बोले: सेना का पराक्रम देख आज आंखें नम और सीना चौड़ा है
पूर्व सैनिकों ने कहा कि भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट्स ने आतंकियों के कैंप, ट्रेनिंग सेंटर और लॉन्चिंग पैड को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है। यह हमला नागरिक क्षेत्रों को बिना नुकसान पहुंचाए किया गया, जिससे भारत ने दुनिया को संदेश दिया कि
“भारत आतंक से समझौता नहीं करेगा, पर मानवता की रक्षा जरूर करेगा।”
Read More : “Operation Sindoor” भारतीय सेना का करारा प्रहार, दुश्मनों को सटीक जवाब
🕯️ ‘ऑपरेशन सिंदूर’: बहनों के उजड़े सिंदूर का जवाब
पूर्व सैनिकों ने भावुक होकर कहा कि पहलगाम में मारे गए निर्दोषों और बहनों के उजड़े सिंदूर का बदला अब पूरा हो गया है।
“जो बेटियों की मांग उजाड़ते हैं, उन्हें हमारी सेना धूल चटा देती है!”
⚔️ पाकिस्तान को चेतावनी: अगर फिर हरकत की, तो फिर विनाश निश्चित
पूर्व सैनिकों ने दो टूक कहा कि अगर पाकिस्तान की सेना कोई जवाबी कार्रवाई करती है तो
भारतीय सेना उसके हर दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो
“हम जैसे रिटायर्ड जवान भी बॉर्डर पर फिर से खड़े हो जाएंगे!”
🤝 देशभक्ति में डूबे कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
आज के कार्यक्रम में सुशील कुमार सिंह, राजीव रंजन, दिनेश सिंह, डॉ. कमल शुक्ला, प्रमोद कुमार, अशोक श्रीवास्तव, सतनाम सिंह, गोविंद राय, सुनील कुमार, अजय सिंह, सुरेंद्र प्रसाद मौर्य, हरेंदु शर्मा और शिव प्रकाश सिंह समेत कई गणमान्य पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
जनता और सैनिक एक सुर में बोले — भारतीय सेना ज़िंदाबाद! जय हिंद!
पूरे देश में एकजुटता और जोश का माहौल है।
हर नागरिक, हर संस्था और हर पूर्व सैनिक आज कह रहा है:
“सेना है तो हम हैं, भारत मां के सपूतों को सलाम!”