TNF News

सरायकेला के सुदूर तुमसा गांव में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित, सांसद जोबा माझी ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

Published

on

सरायकेला (जय कुमार) : सरायकेला प्रखंड के सुदूर हुदू पंचायत अंतर्गत तुमसा गांव में रॉयल टाइगर तुमसा की ओर से शनिवार को एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विस प्रत्याशी गणेश महाली, झामुमो केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के तथा हुदू पंचायत की मुखिया सुगी मुर्मू उपस्थित रही। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला सरना तारुब और निर्मल स्पोर्टिंग के बीच खेला गया। निर्धारित समय पर दोनों टीमें गोल नहीं कर पायी। जिसके बाद पेनाल्टी का सहारा लिया गया। पेनाल्टी शूट में सरना तारुब की टीम 3-2 से विजयी रही।

Read More : भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा रिम्स, स्वास्थ्य मंत्री की भूमिका संदिग्ध : अमर कुमार बाउरी

इससे पूर्व आजादी के बाद हुदू पंचायत में पहली बार जोबा माझी के रूप में किसी सांसद के आगमन पर पारंपरिक ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। इस मौके पर सांसद जोबा माझी ने कहा कोल्हान क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है। बेहतर मंच उपलब्ध कराया जाए तो यहां के खिलाड़ी भी आगे जा सकते हैं। पहली बार सुदूर तुमसा पहुंचने पर सांसद ने कहा ये सच है यहां मूलभूत सुविधाओं की कमी है, इसे दूर करने के लिए गंभीर प्रयास करने की जरूरत है।

इस अवसर पर गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष भोमरा माझी, राजनगर के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामजीत हांसदा, वार्ड सदस्य लक्ष्मी किस्कू, सुधीर महतो, विशेश्वर मुर्मू, सोकेन हेम्ब्रम, सोनाराम मुर्मू, राजेंद्र सिंह सरदार, लखीराम मुर्मू, जगबंधु महतो समेत काफी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version