TNF News

विधायक सरयू राय की पहल से झगरू बागान से आजाद बस्ती तक पुल निर्माण के लिए हुआ शिलान्यास , बस्ती वासियों ने किया धन्यवाद।

Published

on

जमशेदपुर : लक्ष्मी नगर मंडल के झगरू बागान से आजाद बस्ती जाने वाले मुख्य मार्ग में पुल की जजर अवस्था को देखते हुए विधायक सरयू राय की पहल से पुल का निर्माण का शिलान्यास आज शुक्रवार को किया गया झगरू बागान में स्थानीय निवासियों के लिखित आवेदन पर विधायक के द्वारा तत्परता दिखाते हुए समाज के हित में पुल निर्माण के लिए नारियल फोड़कर किया गया।

THE NEWS FRAME

वह स्थान निवासी शिवजी पांडे ने बताया की झगरू बागान से आजाद बस्ती जाने के लिए राहगीरों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था उन्होंने बताया की पुल बन जाने के बाद किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी।

यह भी पढ़े :गुलमोहर में शिक्षकों का डिजिटल सशक्तिकरण।

जिसके लिए झगरू बागान, जेम्को बस्ती, लक्ष्मी नगर, प्रेम नगर सहित सभी बस्ती वासियों ने पुल निर्माण की खुशी में आभार व्यक्त किया है. मौके पर बस्ती के शिवजी पांडे, रमेश सिंह, नवीन कुमार, हरे राम सिंह, करणदीप सिंह, मुन्नी देवी, अनिल मौजूद थे. प्रकाश, सिक्कू, सोमनाथ, विनोद, सन्नी, अनिल, अनूप मुन्ना सुरेश, जयदेव, आकाश व अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version