झारखंड
टीबी मरीजों को पोषण सामग्री वितरित, सांसद जोबा माझी ने जागरूकता फैलाने पर दिया जोर
चक्रधरपुर (जय कुमार): टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में सोमवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 22 चिन्हित टीबी मरीजों के बीच पोषण खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सिंहभूम की सांसद श्रीमती जोबा माझी रहीं।
कार्यक्रम में सामुदायिक सहयोग से मरीजों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर सांसद जोबा माझी ने कहा कि टीबी जैसी बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए इसे जन-आंदोलन का रूप देना आवश्यक है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे इस रोग को लेकर फैली हीन भावना और भ्रांतियों को दूर करें और समय पर इलाज लें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार द्वारा टीबी का इलाज पूरी तरह निःशुल्क और प्रभावी तरीके से उपलब्ध है।
Read More : बी. जे. पादशाह: टाटा साम्राज्य की औद्योगिक सोच के पहले शिल्पकार
सांसद ने कहा, “टीबी का इलाज संभव है, बशर्ते लोग समय पर जांच कराएं और चिकित्सा लें। समाज में इसे कलंक की तरह देखना बंद करना होगा।” उन्होंने लोगों से झाड़-फूंक और टोटकों में न पड़ने और सीधे चिकित्सकीय सहायता लेने की सलाह दी।
कार्यक्रम में 22 मरीजों को गोद लेकर पोषण सामग्री वितरित की गई। इनमें सांसद जोबा माझी ने 5, भगेरिया फाउंडेशन ने 3, प्रो. नागेश्वर प्रधान, सुनील सिंघानिया, पंकज पटेल और प्रदीप भाई पटेल ने 2-2 मरीज, जबकि अन्य स्थानीय संस्थाओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी सहयोग किया।
इस अवसर पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. आलोक रंजन महतो, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंशुमन शर्मा, बलराज हिंदवार, मनोज भगेरिया, मंतोष प्रधान, सतीश भगेरिया, एएनएम इंदिरा कुमारी, नीलिमा खलखो, सीमा लकड़ा और सुनीता कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे।